थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी हुई मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा गस्त के दौरान बन्डिया नहर पुलिया के पास एक नफर अभियुक्त प्रीत उर्फ गुड्डू पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सेवा ज्वालापुर थाना शाही बरेली हाल निवास चौड़ाखड़जा मोहल्ला गांधी नगर थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से थाना सीबीगंज पर मुकदमा से संबंधित मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वादी अरविन्द कुमार पुत्र शिवराज सिंह नि0 ग्राम वप्पा थाना वड़ेपुरा जनपद सिरसा हरियाणा हाल निवासी ग्राम नदोसी नरेश गंगवार के मकान में किराये पर थाना सीबीगंज की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के द्वारा वादी की मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस रोड़ नंबर 01मंगलम फूड के सामने से चोरी के संबंध मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा गत दिवस पुलिस द्वारा गस्त के दौरान बन्डिया नहर पुलिया के पास एक नफर अभियुक्त को मय मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की जा रही है।आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, उ0नि0 सौरभ कुमार चौकी प्रभारी परसाखेड़ा, का0 हरिओम सिंह एवं का0 शान्ति स्वरुप आदि ।