कन्नौज: देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजी गई रु.16000 करोंड की राशि

देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजी गई रु.16000 करोंड की राशि
✍️ जलालाबाद संवाददाता मतीउल्लाह
जलालाबाद । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित पी एम किसान सम्मान समेलन में प्रतिभाग कर 50 किसानों का जत्था आज जनपद वापस आ गया हैं। किसानों के खाते में रु.2000 की धनराशि हस्तांतरण के कार्यक्रम में शामिल होकर व पी एम का सम्बोधन सुनकर उनमें उत्साह व खुशी की लहर दिखी। इस सम्मेलन में शामिल सभी किसानों ने कृषि की नई पद्दतियों को अपनाकर अपनी आय दोगुनी की है।ग्राम माधवनगर के इंद्रजीत एवं रणवीर द्वारा ग्लेडियोलस की खेती तथा आलू की उन्नतशील प्रजातियों को अपनाकर आय को दोगुना किया गया। वही ग्राम रौतामई के कृषक दिवाकर प्रताप सिंह ने सब्जी मटर , हाइब्रिड बैगन की नई प्रजातियों तथा आलू के साथ कद्दू की अंतर फसली खेती व उसमें नवीन कृषि तकनीक को अपनाकर आय को दोगुना किया। इन किसानों ने वर्मी कंपोस्ट तथा पशुपालन को भी अपनाया व तकनीक को अन्य कृषको तक पहुँचाया।ग्राम डिग्सरा के किसान अमरनाथ व भगवानदीन ने ग्रीष्मकालीन मूंगफली व उसका बीज उत्पादन, घुईया की खेती तथा हाइब्रिड धान व उन्नत किस्मों के आलू को अपनाकर आय को दोगुना किया। ग्राम पचपुखरा के किसानों ने वर्षा ऋतु में हरी पत्ती के लिए धनिया व खरीफ प्याज की खेती, मेंथा की खेती, सब्जी मटर तथा आलू में उन्नत तकनीकी के प्रयोग से अपनी आय को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की।दिल्ली जाने वाले कृषकों में पचपुखरा से सर्वदीप, फूल सिंह,चंद्रपाल,नवाब सिंह व डिग्सरा से अमरनाथ, भगवानदीन, नेकपुर से सर्वेश व रौर्तमाई से दिवाकर प्रताप, जमला से फूल सिंह, माधव नगर से इंद्रजीत सिंह व सौरिख से देवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। कृषि वैज्ञानिकों डॉ अरविंद कुमार व डॉ अमर सिंह ने भी किसानों के साथ सम्मेलन में भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: समाज के विकास में दे महत्वपूर्ण योगदान-विवेक पाठक

Tue Oct 18 , 2022
समाज के विकास में दे महत्वपूर्ण योगदान-विवेक पाठक कन्नौज । कस्वा जलालाबाद में श्री रामलीला महोत्सव समिति के द्वारा राम की लीलाओं का आयोजन किया जा रहा था।बारिश के चलते रात्रि की लीलायें संपन्न नही हो सकी।कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर पुनः […]

You May Like

advertisement