महालक्ष्मी जी की रथयात्रा की तैयारियो को लेकर हुई अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण बैठक

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

31 सदस्यी कमेटी की अगुवाई में निकाली जाएगी रथ यात्रा।

पंजाब लुधियाना 27 जुलाई : अग्रवाल परिवार मिलन संघ के नेतृत्व में श्री अग्रसेन धाम के लाइफ मेम्बरों की मीटिंग श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की धर्मशाला में हुई। जिसमें 7 अगस्त दिन रविवार को श्री अग्रोहा धाम से चलकर आ रही महालक्ष्मी जी की रथयात्रा की भव्य रथयात्रा की तैयारियों के लिए विचार विमर्श किया गया। रथयात्रा को लेकर 31 सदस्यो की एक कमेटी का गठन किया। आज हुई अग्रवाल समाज की मीटिंग में शिव नारायण, राजीव सिंगला, पुनीत बंसल, प्रेम बंसल, हरीश बंसल, सुशील अग्रवाल आदि ने रथयात्रा को लेकर अपने सुझाव दिए। इस मौके पर बनाई गई में अग्रवाल समाज की 11 महिलाओ को भी शामिल किया गया। यह रथयात्रा ऋषि नगर चौक से श्री गोविंद गो धाम होते हुए श्री अग्रसेन धाम पहुंचेगी यहाँ पर अग्रवाल समाज की तरफ से महाआरती की जाएगी। श्री शिव नारायण ने कहा इस रथयात्रा मार्ग पर करीब 50 स्थानों पर महालक्ष्मी जी का तरह तरह के व्यंजनों और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर अग्रवाल परिवार मिलन संघ के महिला विंग की जिला प्रधान की आज केक काटकर मैरिज अनेवेरसरी कुलदेवी महालक्ष्मी जी के जयकारों के बीच मनाई गई और मीटिंग में मौजूद बुजर्गो ने इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद भी दिया। मीटिंग में जिन साथियो को महालक्ष्मी जी की रथयात्रा की कमेटी बनाई गई उनमें सर्वश्री शिव नारायण, सुशील अग्रवाल, परवीन बंसल, अनिल कुमार, कृष्ण अग्रवाल, श्रीप्रकाश, प्रेम बंसल, दिनेश गर्ग, राजेश गर्ग, हरीश बंसल, अमित गुप्ता, पुनीत बंसल, सतीश मित्तल, अजय गुप्ता, राकेश गर्ग, सीए रजनीश गोयल, राजिंदर गर्ग,राजीव गर्ग,केबी गुप्ता, पीके गोयल,नरेश गर्ग,रीटा गोयल, सीमा मित्तल, रोमी बंसल, निशा गर्ग, डिम्पल गर्ग, नीरजा गोयल, प्रियंका गर्ग, किरण गुप्ता,निशा गोयल होगी। इसके अलावा मीटिंग में श्री रवि गुप्ता, सुनील बंसल, जय भगवान गर्ग, विकास गर्ग, जय भगवान गोयल, परवीन बंसल अग्रवाल, संदीप बंसल, सुनील बंसल,सौरव मित्तल, गौरव मित्तल,अमित गुप्ता पुष्पिंदर अग्रवाल,अरविंद गोयल भी मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रधान सुनील जैन मित्तल ने महालक्ष्मी जी की रथयात्रा की अब गक हो चुकी तयारी व श्री अगरसैंन धाम के निर्माण सम्बन्धी जानकारी देते हुए सभी साथियो से आग्रह किया कि सभी अग्रवाल श्री अग्रसेन धाम के निर्माणाधीन भवन में आपने हाथों से एक ईंट जरूर लगा कर आये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी अपडेट: राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की,

Wed Jul 27 , 2022
स्लग- राहुल गांधी की गिरफ्तारी का विरोधरिपोर्ट- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल गांधी को गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बुधपार्क में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान केंद्र […]

You May Like

advertisement