पूर्णिया रुपौली थाना के एक वृद्ध पिता अपने 2 पुत्र एवं पुत्रवधू की शिकायत लेकर इस केंद्र में पहुंचे

पूर्णिया रुपौली थाना के एक वृद्ध पिता अपने 2 पुत्र एवं पुत्रवधू की शिकायत लेकर इस केंद्र में पहुंचे की उसके बेटा बहू धमकी देते हैं कि आपके नाम कि जो भी संपत्ति जमीन जायदाद है हम लोगों के नाम से लिख दे नहीं तो जान से खत्म कर देंगे बेटों की संगति गुंडा प्रकृति के लोगों के साथ है पुत्र एवं पुत्रवधू पिता एवं ससुर द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हैं वही पिता द्वारा कहां जाता है कि अगर पुत्र और पुत्रवधू शांतिपूर्वक ढंग से उन्हें जीने दे तो वह अपने जीते जिंदगी सभी को अपनी जमीन जायदाद बांट कर दे देंगे पुत्र एवं पुत्रवधू आश्वासन देते हैं वह कभी भी अपने बुजुर्ग पिता एवं ससुर को कभी भी किसी प्रकार का कोई धमकी नहीं देंगे और उन्होंने कोई कष्ट देंगे इस आशय का बंधपत्र बन जाता है और दोनों खुशी-खुशी इस केंद्र से विदा होते हैं पिता द्वारा कहा जाता है जमीन बंटवारा के बाद इस केंद्र को सूचित कर देंगे के नगर बैरगाछी र अमचूर बस्ती के एक पति की शिकायत थी कि उसे घर जमाई बनने के लिए पत्नी सहित ससुराल वाले दबाव दिया करते हैं वही पत्नी कहती है इस शादी के वक्त ही यह तय हुआ था कि लड़की पढ़ने वाली है आगे पड़ेगी इसलिए पति उसके मायके में ही घर जमाई बनकर रहेगा लड़का आरोप का खंडन करता है कहता है ससुराल में रहकर पड़ेगी मैं उस को पढ़ाने में तथा उसके परीक्षा दिलाने में हर प्रकार का मदद करूंगा पत्नी करती है की 15 मार्च तक उसकी परीक्षा है तब तक वह मायके नहीं रहेगी 17 तारीख को शुक्रवार के दिन इस केंद्र में आएगी और यहीं से अपने पति के साथ विदा ले लेंगे दोनों सहमत होते हैं और बंध पत्र पर हस्ताक्षर कर केंद्र से विदा हो जाते हैं आज इस केंद्र में 33 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 8 पति पत्नी के मामलों को समझाया गया एक सीनियर सिटीजन का मामला सुलझाया गया मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजक महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह जीनत रहमान एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी,लोगों ने किया याद

Sat Feb 18 , 2023
जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी,लोगों ने किया याद हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड के भूतनाथ कर्पूरी चौक पर बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक समिति’ के तत्वाधान में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र रालोजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन […]

You May Like

Breaking News

advertisement