कुरुक्षेत्र के अनिल धीमान को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स में राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया

कुरुक्षेत्र (अमित) 13 जनवरी : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी अनिल धीमान को संगठन में राष्ट्रीय सलाहकार (नेशनल एडवाइजर – इंडिया) के पद पर नियुक्त किया है।
संस्था द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार अनिल कुमार को राष्ट्रीय बोर्ड – इंडिया के अंतर्गत यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें उन्हें देशभर में मानवाधिकारों के संरक्षण, सामाजिक न्याय और जरूरतमंदों की सहायता से जुड़े कार्यों में मार्गदर्शन देने की भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर अनिल धीमान ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा और समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने संस्था द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। माननीय वैश्विक अध्यक्ष सुभ्रांशु पटनायक द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में बताया गया है कि अनिल धीमान को संगठन की नीतियों और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार घोषणाओं के अनुरूप कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है। शीघ्र ही उन्हें संगठन का आधिकारिक पहचान पत्र और जॉइनिंग किट प्रदान की जाएगी।




