Uncategorized

धूमधाम से संपन्न हुआ रेनबो नेशनल स्कूल का एनुअल डे सेलिब्रेशन

धूमधाम से संपन्न हुआ रेनबो नेशनल स्कूल का एनुअल डे सेलिब्रेशन


बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के अकबरपुर स्थित रेनबो नेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह (एनुअल डे सेलिब्रेशन) बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसका शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता द्वारा किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के चेयरमैन जे.पी. पांडेय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका त्रिपाठी द्वारा दोनों अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत घरेलू हिंसा पर आधारित एक भावनात्मक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया। बच्चों द्वारा जूडो-कराटे, व्यायाम प्रदर्शन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर, निडर एवं जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिन बच्चों का चयन नहीं हो सका, उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा, हरीश पाठक, विनोद उपाध्याय, दीना नाथ मिश्रा, बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय, पवन सिंह, आलोक गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ठंड के मौसम के बावजूद बच्चों ने पूरे उत्साह और मेहनत के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
एनुअल डे सेलिब्रेशन का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षा के साथ संस्कार और सामाजिक जागरूकता के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel