Uncategorized
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम फिरोजपुर में वार्षिक चुनाव सर्व समिति से संपन्न हुए। जिसमें श्री दविंदर बजाज को वर्ष 2026 के लिए प्रधान नियुक्त किया गया

(पंजाब) फिरोजपुर 28 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) माल रोड फिरोजपुर के वार्षिक चुनाव श्री राज कुमार कक्कड़ की अध्यक्षता में हुए। जिसमें मंदिर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। सर्व समिति से पहले की तरह श्री दविंदर बजाज को वर्ष 2026 के लिए प्रधान चुना गया। मंदिर प्रयांगन में सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पूर्व प्रधान एवं मंदिर कमेटी के सबसे सीनियर सदस्य सुरेंद्र शर्मा एवं मुख्य पुजारी पंडित अरुण पांडे जी ने चुनरी ओढ़ कर उनका अभिनंदन किया। नवनियुक्त प्रधान श्री दविंदर बजाज को अपनी कार्यकरनी गठित करने के अख्तर दिए गए। जिक्र योग है के मंदिर में नव निर्माण का कार्य प्रगति पर है और श्री मनोज बांगा प्रधान की अध्यक्षता में बहुत सारे कार्य मुकम्मल कर लिए गए हैं। अब नव नियुक्त प्रधान के लिए चुनौती है कि वह अधूरे कार्यों को पूर्ण करेंगे।
उपस्थित सभी सदस्यों ने दविंदर बजाज को अपनी शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया कि वह मंदिर कार्य के लिए तन मन धन से उनका सहयोग करेंगे।
अंत में दविंदर बजाज ने सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वह पहले से भी ज्यादा तन मन धन से सभी के सहयोग एवं सहमति से मंदिर के कार्यों को और भी प्रगति से पूर्ण करेंगे।




