सरकारी सिनियर सैकेंडरी स्कूल बजीदपुर का वार्षिक समारोह संपन्न

सरकारी सिनियर सैकेंडरी स्कूल बजीदपुर का वार्षिक समारोह संपन्न

छात्रों को अपनी विरासत से जोड़ना समय की मांग- विधायक दहिया

फिरोजपुर 17 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

छात्रों को नशे से दूर रखने, उन्हें उनकी अपनी विरासत से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को सही रंग देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित वार्षिक कार्यक्रम गांव बाजीदपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक फिरोजपुर ग्रामीण रजनीश कुमार दहिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिला शिक्षा अधिकारी चमकौर सिंह सारण और उप डीईओ कोमल अरोड़ा विशिष्ट अतिथि थे। ब्लाक नोडल अधिकारी रुपिंदर कौर, प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह और वरिष्ठ लैक्चरार राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि जहां आप सरकार स्कूलों के स्तर को बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है, वह छात्रों की ऊर्जा को चैनलाइज करेगी। ऐसा करते हुए उन्होंने इस आयोजन की गर्मजोशी से प्रशंसा की और कहा कि बच्चों को पंजाब की समृद्ध विरासत से जोड़ने के लिए इस तरह के प्रयास बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम में देशभक्ति , गिधा, भांगड़ा, डांडियां, स्किट आदि से भरपूर प्रस्तुतियों ने दिखाया कि इस आयोजन के लिए शिक्षकों और छात्रों ने कितना प्रयास किया है। कार्यक्रम में पंचायत बाजीदपुर सरपंच बलविंदर कुमार शर्मा, गोपी शर्मा, केवल कृष्ण शर्मा, राजिंदर शर्मा अध्यक्ष व ग्रामीण गणमान्य व्यक्ति के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को पचास हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने पर मयंक फाउंडेशन को विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी राकेश कुमार, तुष्मा नायर, हरिंदरपाल जर्नल, कुलवंत कौर, उमा रानी, ​​रूही, गौरव भल्ला, सरबजीत कौर, मास्टर संजीव कुमार, किरण बाला, हरजिंदर सिंह, नीलम शर्मा, सरोज बाला, सोनियाबहल, शेला राजपूत, मिंटू थॉमस, प्रीति , मंदीप, सुखपाल कौर, मोनिका जुनेजा प्रभाजीत कौर, नविंदर कुमार, रकवंत सिंह, सुखदेव सिंह, ऋतुजीत कौर, दीपक शर्मा, कमल शर्मा, रोहित गर्ग, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मीरगंज विधायक ने नगर पंचायत के मुख्य गेट का किया शिलान्यास

Mon Oct 17 , 2022
मीरगंज विधायक ने नगर पंचायत के मुख्य गेट का किया शिलान्यास बरेली :फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में आज नगर पंचायत के मुख्य गेट का शिलान्यास किया गया, पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ने पूजा पाठ संपन्न कराया, मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन मौर्य ने दीप […]

You May Like

advertisement