प्रशिक्षण देने की इच्छुक पंजीकृत वीटीपी संस्था से आवेदन आमंत्रित

धमतरी, 10 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने, रोजगारोन्मुखी निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य कौशल विकास प्राधिकारण अंतर्गत जिले के इच्छुक बेरोजगार युवाओं हेतु निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। सहायक संचालक, कौशल विकास प्राधिकरण डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को अलग-अलग कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इनमें एग्रकल्चर सेक्टर के डेयरी फार्मर/ एंटरप्रेन्योर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर सेक्टर के सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन और हेल्थकेयर सेक्टर में एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन-बेसिक का प्रशिक्षण दिया जाना है। इन कोर्स के संचालन के लिए पंजीकृत वीटीपी संस्था की जरूरत है।
सहायक संचालक ने ऐसे संस्था जो मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत नवीन गाईडलाईन के आधार पर वीटीपी पंजीयन कर कौशल प्रशिक्षण संचालन के लिए इच्छुक है, उनसे जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल कक्ष क्रमांक-10, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय में आकर सम्पर्क करने कहा है।