भारत जोड़ो सह पदयात्रा हेतु विधानसभा सह प्रभारी नियुक्त

जांजगीर-चांपा 11 अक्टूबर 2022/ कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारी भरकम जनबल के साथ चल रही भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में 15 अक्तूबर के बाद गांव गांव गली गली में जनजागरण हेतु भारत जोड़ो सह पदयात्रा का आयोजन का निर्णय छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया है। जिस पर विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि जिला संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी की सहमति पर पदयात्रा की सार्थकता और सफलता हेतु कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिला स्तर के दो दो नेतागण विधानसभा स्तर पर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें विधानसभा जांजगीर चांपा में श्री रवि पाण्डेय एवम श्री राधेलाल थवाईत, विधानसभा अकलतरा में श्री प्रशांत शर्मा एवम श्री उत्तम पाटले, विधानसभा पामगढ़ में श्रीमती शेषराज हरबंश एवम श्री घासीराम चौहान, विधानसभा जैजैपुर श्री बालेश्वर साहू व श्री बलराम चंद्रा, विधानसभा चंद्रपुर में श्री मोहनमणि जाटवर व श्री अयोध्या भारद्वाज को विधानसभा सह प्रभारी के रूप नियुक्त किया गया है। जिनका दायित्व समन्वयक के रूप में क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक, सामाजिक, सास्कृतिक संगठनों से समन्वय बनाकर यात्रा में जोड़ने की होगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौमूत्र से बने जीवामृत एवं ब्रम्हास्त्र के छिड़काव से फसल में लाभ देखकर गदगद हो रहे किसान<br>-- गोठान में गौमूत्र की 4 रूपए लीटर में हो रही खरीदी, महिला स्व सहायता समूह कर रहा है तैयार

Tue Oct 11 , 2022
गौमूत्र से बने जीवामृत एवं ब्रम्हास्त्र कीटनाशक का उपयोग तिलई, खोखरा के किसानों के अलावा पचेड़ा, कटौद, पुटपुरा के किसानों के द्वारा फसल में किया जा रहा है, जिसके छिड़काव से फसल को फायदा पहुंच रहा है और किसान कीटरहित अच्छी फसल को देखकर गदगद हो रहे हैं। किसानों का […]

You May Like

Breaking News

advertisement