न्यायिक सेवा में अररिया के तारिक व रमीज ने लहराया सफलता का परचम

अररिया
एक ओर जहां अररिया के बच्चे बिहार प्रशासनिक सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन कर रहे हैं वही अब न्यायिक सेवा में भी जिला के होनहार बच्चे अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो रहे है।इस बार न्यायिक सेवा के फाइनल परीक्षा का रिजल्ट बी पी एस सी ने सोमवार को शाम जारी कर दिया ।जिसमे अररिया के रमीजुर रहमान और तारिक शमीम ने कामयाबी हासिल कर जिला का नाम रौशन किया है।रमीजूर रहमान अररिया प्रखंड के चंदर्देई गांव के रहने वाले बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारी और राजनीतिक व जमींदार घराने से संबंध रखने वाले नसीमुर रहमान के छोटे पुत्र है।रमीज की सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।वहीं तारिक शमीम फारबिसगंज प्रखंड के पुरंदाहा गांव के रहने वाले बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत पदाधिकारी और कटिहार मेडिकल कॉलेज के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी शमीम अख्तर के पुत्र है।विदित हो की शमीम अख्तर के बड़े पुत्र अनवर शमीम पहले से ही बांका जिला में अपर एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। तारिक शमीम और रमीजुर रहमान ने काफी कम उम्र में न्यायिक सेवा में सफलता का परचम लहराकर जिले का नाम रौशन किया है।दिलचस्प बात तो ये है की इस पूरे खानदान में दर्जनों लोग बिहार और भारतीय प्रशासनिक सेवा वित्त सेवा  के अलावा न्यायिक सेवा में भी बड़े ओहदे पर सेवा दे रहे है। इन दोनो होनहार बच्चे का संबंध राजनीतिक और जमींदार घराने से है।इन दोनो की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।रमीज के पिता नसीमूर रहमान ने कहा कि आज रमीज के बड़े पापा हमारे बड़े भाई पूर्व सांसद स्व जमीलूर रहमान साहब की आत्मा को काफी सुकून होगा की इस परिवार का सबसे छोटा बच्चा आज न्यायिक सेवा में सफलता प्राप्त किया है।बधाई देने वालों में पूर्व मुखिया आसीफुर रहमान ,मुखिया शकीलुर रहमान ,विधायक आबिदुर रहमान ,पूर्व विधायक जाकिर अनवर ,जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम ,पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम,पूर्व सांसद सरफराज आलम ,मंत्री शाहनवाज आलम अररिया सांसद प्रदीप सिंह ,परवेज आलम ,,शारिक परवेज ,जिला पार्षद इश्तियाक आलम ,अफसाना हसन समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिजली बिल काउंटर का हुआ उद्घाटन

Thu Oct 13 , 2022
बिजली बिल काउंटर का हुआ उद्घाटन। अररिया विधुत अवर प्रमंडल जोकीहाट में बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बिल काउंटर का संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया ।अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में सुविधा होगी, अब उन्हें अररिया का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। […]

You May Like

Breaking News

advertisement