अरोड़ा महासभा पंजाब एवं लुधियाना इकाई द्वारा अरोड़ा-खत्री वेलफेयर बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बसंत का किया गया अभिनंदन-अश्वनी ढींगरा

(पंजाब) फिरोजपुर 23 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अरोड़ा महासभा पंजाब एव लुधियाना इकाई द्वारा अरोड़ा खत्री वेलफेयर बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन श्री राजिंदर सिंह बसंत (बसंत आइस क्रीम वाले )का अभिनंदन किया गया और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया गया । यह जानकारी देते हुए अश्वनी धींगड़ा एडवोकेट जनरल सेक्रेटरी पंजाब अरोड़ा महा सभा ने बताया इस कि श्री राजिंदर सिंह बसंत ने सभी का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया की वह अरोड़ा खत्री बिरादरी के लिए समर्पित हो कर काम करेगे और उनका सब से प्रथम कार्य सरकार से मोहाली या न्यू चंडीगढ़ में अरोड़ा खत्री भवन के लिए स्थान उपलब्ध करवाना होगा जो कि चंडीगढ़ जाने वाले सभी स्ट्रूडेंट,मरीज और अपने काम काज के लिए जाने वाले लोगो को सुविधा हो सके । उन्होंने ने कहा कि समय समय पर सरकार की स्कीमों का लाभ भी हकदार बिरादरी के लोगों को दिलवायेंगे ।
इस अवसर पर अरोड़ा महा सभा पंजाब के अध्यक्ष श्री कमलजीत सेतिया,श्री धर्मपाल ग्रोवर राष्ट्रीय चेयरमैन,श्री अमरीक सिंह बतरा ,चेयरमैन ,श्री दीवान अमित अरोड़ा सरपरस्त श्रीमती सत्वंत कौर ,श्री अनिल बजाज ,श्री गुरप्रीत सिंह बब्बर जनरल सेक्रेटरी ,स गुरचरण सिंह चन्न और लुधियाना इकाई के अरोड़ा महा सभा के सदस्य शामिल रहे ।




