फ़िरोज़पुर छावनी निवासियों का एक वफ़द जल्द ही कैंट बोर्ड मसले हल करवाने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ से मिलेगा:अश्वनी ढींगरा

फ़िरोज़पुर छावनी निवासियों का एक वफ़द जल्द ही कैंट बोर्ड मसले हल करवाने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ से मिलेगा:अश्वनी ढींगरा

फिरोजपुर 07 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

पीजीआई का नीव पथर रखने जल्द प्रधान मंत्री फ़िरोज़पुर आयेंगे। फ़िरोज़पुर छावनी के भाजपा नेता अश्वनी धींगरा,एवं गोबिंद राम अग्गरवाल ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब एवं भाजपा हल्का शहरी के साथ मुलाक़ात कर उनको कैंट के लोगों को आ रही मशकलों के बारे में बताया और सिवल ऐरीया को आर्मी से अलग करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ज़ोर से उठाने का निवेदन किया और पीजीआई का भी मुद्दा रखा की अब चारदीवारी का काम हो चुका है। राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने 15 अगस्त के बाद भाजपा पंजाब के प्रधान श्री अश्वनी शर्मा के साथ मिल कर श्री राजनाथ जी से वक्त लेकर मिलने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री पीजीआई का शिल्यान्यास करने आयेंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस मुद्दे पर छावनी निवासीयों से पार्टी लेवल से ऊपर उठकर बैठक करेंगे। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता हरिंदर सिंह कुल्ल,सौरभ शर्मा,राज कुमार, ऐन्थॉनी,वेद प्रकाश आदि मजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“भारी बारिश तथा आकस्मिक बाढ़ के कारण कांगड़ा घाटी रेलवे (छोटी लाइन) के बंद होने के संबंध में”

Sun Aug 7 , 2022
फिरोजपुर 07 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= वर्तमान मानसून ऋतु के दौरान कांगड़ा घाटी में भारी बारिश के कारण पठानकोट से जोगिंदर नगर (छोटी लाइन) तक विभिन्न स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर भारी पत्थरों के गिरने, भूस्खलन तथा पुलों के क्षतिग्रस्त होने की अनेक घटनाएं हुई है। क्षति तथा […]

You May Like

advertisement