सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत

उत्तर बस्तर कांकेर, 12 नवम्बर 2025/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर श्री अरूण वर्मा द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के चार प्रकरण में मृतक के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। कांकेर तहसील के ग्राम सिंगारभाट निवासी संतोष यादव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण के उनकी पत्नी श्रीमती प्रीति लक्ष्मी के लिए 25 हजार रूपए तथा ग्राम मोदे-माकड़ीखूना निवासी प्रभुराम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम परिजन श्रीमती खोरिनबाई के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बाबूसाल्हेटोला निवासी मनाराम शोरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर पत्नी श्रीमती सुरजाबाई शोरी के लिए 25 हजार रूपए और ग्राम डुडुमबाहरा निवासी जितेन्द्र कोड़ोपी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित सन्ताबाई कोड़ोपी के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।




