अतरौलिया आज़मगढ़ :बंजर जमीन पर दबंगों का कब्जा ,कब्जे की वजह से गांव में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या। कब्जेदारों पर दर्ज हो चुका है मुकदमा, तहसील प्रशासन जमीन खाली कराने में है नाकाम, ग्रामीणों में है आक्रोश

बंजर जमीन पर दबंगों का कब्जा ,कब्जे की वजह से गांव में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या। कब्जेदारों पर दर्ज हो चुका है मुकदमा, तहसील प्रशासन जमीन खाली कराने में है नाकाम, ग्रामीणों में है आक्रोश

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि विकासखंड अतरौलिया के अंतर्गत इंद्रपट्टी भरसानी गांव में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है जिसके संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव की बंजर जमीन पर विपक्षी बेचन पुत्र बेकारु द्वारा बंजर भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिसे तहसील प्रशासन बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने में नाकाम रहे। बता दें कि उपरोक्त बंजर जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट भी हुई थी इसमें कई लोगों को गंभीर चोट भी आई थी। संबंधित लेखपाल द्वारा कब्जेदारों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 व 5के तहद अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था किंतु तहसील प्रशासन द्वारा उक्त बंजर जमीन को अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया, जिसकी वजह से गांव में जलजमाव हो रहा है। इस संदर्भ में हाल में ही गांव निवासी राम प्यारे, शिवकुमार,झिनकू, लालजीत ,राम मूरत, सीताराम, पारस ,ओम प्रकाश आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर को कब्जा हटाने के लिए तथा जल निकासी समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही आज गांव के लोगों ने मिलकर स्वयं जल निकासी हेतु नाले की साफ सफाई की जिससे हो रहे जलजमाव से लोगों को राहत मिली ।गांव निवासी रामप्यारे ने आरोप लगाया कि मेरे घर में शादी है हम लोगों ने उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन अभी तक बंजर जमीन को खाली नहीं कराया गया जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी में होकर लोगों को जाना पड़ता है। उन्होंने पूर्व लेखपाल अखिलेश पर आरोप लगाया कि लेखपाल द्वारा बेचन पुत्र बेकारु को बंजर भूमि पर कब्जा दिलाया गया है तब से गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है तथा ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की टीम भेजकर जांच कराकर अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा जिससे जल निकासी की समस्या का जल्द समाधान हो।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

Sat May 7 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन।डॉ. अशोक कुमार ने युवाओं को कहा गुप्त सुचना देकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने में दें सहयोग। लाडवा : इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में एक दिवसीय नशा […]

You May Like

advertisement