अतरौलिया आज़मगढ़:सफाई कर्मियों की लापरवाही से गांव में लगा गंदगी का अंबार, गांव में नहीं पहुंच रहे सफाई कर्मी

सफाई कर्मियों की लापरवाही से गांव में लगा गंदगी का अंबार, गांव में नहीं पहुंच रहे सफाई कर्मी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि क्षेत्र के गोसाई देहुला गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है साफ सफाई के अभाव में गांव में जंगली झाड़ उगी हुई है तथा जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से अवरुद्ध है। नालियों की साफ सफाई ना होने से जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गयी है।सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में साफ सफाई का दावा करती है तथा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए छिड़काव कराने का दावा किया जाता है वही ग्रामीण अंचलों में तैनात सफाई कर्मियों के ना आने से गांव में गंदगी का अंबार लगा रहता है। गांव निवासी पूर्व प्रधान सिंहासन निषाद ने बताया कि सफाई कर्मचारी कभी गांव के अंदर नहीं आता। शादी विवाह या अन्य शुभ अवसरों पर जहां साफ सफाई का दावा किया जाता हैं वही गांव के ही लोग मिलजुल कर सफाई करते हैं। सफाई कर्मचारी को फोन कर बुलाने पर भी गांव के अंदर नहीं आता जिसकी वजह से गांव में चारों तरफ गंदगी लगी हुई है वही नालियां भी साफ सफाई के अभाव में जाम हो चुकी है, जिसकी वजह से लोगों के घरों का पानी दरवाजे पर बहता रहता है जिससे चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है।, सफाई कर्मी के ना आने से नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी है जिसकी वजह से जल निकासी नहीं होती तथा बारिश के मौसम में लोगों के घरों में पानी पहुंच जाता है। सफाई कर्मी के गांव में ना आने से लोगों में काफी आक्रोश है वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सफाई कर्मी सिर्फ प्रधान के घर आता है और दस्तखत करके चला जाता है। साफ सफाई ना होने से पूरे गांव में गंदगी दिखाई देती है तो वहीं सफाई कर्मी का कहना है कि कुछ दिन पहले साफ सफाई की गई थी लोगों की अगर शिकायत है तो साफ सफाई की जाएगी, लेकिन सफाई कर्मचारी के व्यवहार से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है वही अधिकतर ग्रामीणों ने सफाई कर्मी पर आरोप लगाया है सफाई कर्मी कभी भी गांव के अंदर नहीं आता अब सवाल यह है कि अगर सफाई कर्मचारी गांव में नहीं आता तो साफ सफाई का जिम्मा किसे सौंपा गया है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सीएचसी व सौ शैय्या अस्पताल में किया गया आयोजन

Mon May 9 , 2022
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सीएचसी व सौ शैय्या अस्पताल में किया गया आयोजन विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि गर्भवती महिलाओं को दूसरी व तीसरी तिमाही में एएनसी यानी गुणवत्तापरक जांच और उपचार की सुविधा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को समर्पित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के […]

You May Like

advertisement