अतरौलिया आज़मगढ़: जलसए आमद ए रसूल का प्रोग्राम 29 अक्टूबर शनिवार को

जलसए आमद ए रसूल का प्रोग्राम 29 अक्टूबर शनिवार को

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ आगामी 29 अक्टूबर दिन शनिवार (रात्रि) बाद नमाजे ऐसां स्थानीय ग्राम भौराजपुर कला अतरौलिया आजमगढ़ में जलसए आमद ए रसूल का प्रोग्राम होना तय पाया गया है। जिसकी सदारत (अध्यक्षता) हजरत मौलाना अख्तर रजा़ मोदर्रिस मदरसा फैजे नईमी पहाड़ी सरैया करेंगे। जलसे के खास मेहमान हज़रत अल्लामा मौलाना तहरीर आलम चतुर्वेदी मऊनाथभंजन की खास तकरीर होगी। निजामत (संचालन )हाफिज व कारी जुनेद रजा (सैफी) सुल्तानपुरी व तिलावते कलाम पाक हाफिज व कारी अब्दुल रशीद द्वारा किया जाएगा। जलसे को हजरत मौलाना अब्दुल बारी नईमी पेश इमाम जामा मस्जिद अतरौलिया, हजरत मौलाना रुस्तम कादरी सहित अन्य ओलमा अपने खिताब से लोगों के दिलों में दीन की रोशनी डालेंगे। जलसे में शायर एहसान साकिर जीयनपुरी, शायर मौलाना मोहम्मद शहजाद मिस्बाही, हाफिज शोएब रजा, हाफिज व कारी अब्दुल मुबीन, मोहम्मद अफजल, फरहान रजा सहित दूरदराज से आए शायर अपने कलाम पेश करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जलसे के संयोजक हाफिज व कारी सदरे आलम बी.डी.सी. व हाफिज मेहंदी हसन ने सभी अकीदत मन्दों को जलसे में शिरकत करने की अपील की है।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग ने दृष्टि प्रॉजैक्ट के तहत बांटी 40 ऐनकें

Thu Oct 27 , 2022
ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग ने दृष्टि प्रॉजैक्ट के तहत बांटी 40 ऐनकें फिरोजपुर, 26 अक्तूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग की ओर से सरकारी कन्या स्मार्ट सीसै स्कूल में लगाए गए आई चैकअप कैंप के दौरान जिन छात्राओं की नजर कमजोर पाई […]

You May Like

advertisement