अतरौलिया आज़मगढ़: तमंचे पर डिस्को संग बालाओं के साथ स्टेज पर अवैध असलहे से फायरिंग करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमंचे पर डिस्को संग बालाओं के साथ स्टेज पर अवैध असलहे से फायरिंग करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि दिनांक 16.04.22 को अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र सिकंदर निवासी सोमापुर जो कि प्रेम पुत्र कोमल यादव निवासी भोराजपुर थाना अतरौलिया के तिलक समारोह में बार बालाओं के स्टेज पर डांस के दौरान स्टेज पर चढ़कर अवैध तमंचे से फायर किया। जिससे वहां पर मौजूद लोग बाल बाल बच गये। अवैध तमन्चे के फायर से किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उ0नि0 राजेन्द्र कुमार के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 10.05.2022 को मु0अ0सं0 160/22 धारा 307 IPC थाना अतरौलिया बनाम आकाश वर्मा उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था। इस दौरान विवेचना सफल गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 12.05.2022 को मु0अ0सं0 162/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना अतरौलिया बनाम आकाश वर्मा उपरोक्त के पंजीकृत किया गया है। इस घटना में सक्रियता बढ़ाते हुए थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराही उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, का0 रणविजय, का0 सर्वेश यादव, का0 विनय प्रताप सिंह व का0 अखिलेश यादव रात्रि गश्त करते हुए मदियापार बाजार से वापस आ रहे थे कि भोराजपुर ओवरव्रिज के नीचे एक व्यक्ति खडा था। जो कही जाने के लिए किसी वाहन साधन का इंतजार कर रहा था। पुलिस वालों को अपने ओर आते देख वह मदियापार मोड़ की ओर भागना चाहा,कि पुलिस वाले तत्परता दिखाया और 20 कदम पर जाते जाते पकड़ लिये। पकडें गयें व्यक्ति का नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम आकाश वर्मा पुत्र सिकन्दर वर्मा उम्र 22 वर्ष लगभग निवासी सोमापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ बताया तथा बताया की मेरे द्वारा भोराजपुर मे एक तिलक समारोह मे आर्केष्ट्रा मे स्टेज पर चढकर तमन्चा से फायरिंग किया गया था, जिसका विडियों वायरल हो रहा था, इसी के डर से मै कही बाहर शहर जाने के फिराक मे था। पकडे गये व्यक्ति की मौके पर जमा तलाशी ली गई थी उसके पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ और तमन्चा सहित समय 4.00 बजे सुबह नियमानुसार पुलिस हिरासत लिया गया । पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 162/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 160/22 धारा 307 IPC थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर संग्रहालय ने हरियाणा की कला एवं संस्कृति को नए आयाम देने का कार्य किया : बिशु पराजुली

Thu May 12 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के कंट्री निदेशक व पूर्व छात्र बिशू पराजुली ने किया धरोहर संग्रहालय का अवलोकन। कुरुक्षेत्र, 12 मई : संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के कंट्री निदेशक एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 1979-81 बैच के पूर्व […]

You May Like

advertisement