थाना भुता पर “आपरेशन क्लीन”के तहत की गई बड़े व छोटे वाहनों की हुई नीलामी

थाना भुता पर “आपरेशन क्लीन”के तहत की गई बड़े व छोटे वाहनों की हुई नीलामी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में “आपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की अध्यक्षता में थाना भुता पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन के दृष्टिगत पुराने वाहन की नीलामी करायी गयी है। न्यायालय से वाहनों को नीलाम कराने हेतु आदेश प्राप्त किया गया तथा सभी वाहन स्वामियों को अपने-अपने वाहनों को रिलीज कराने हेतु नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण की गयी तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी से वाहनों के मूल्य निर्धारित कराये गये। समस्त वाहनों के मूल्य तीन लाख चौतीस हजार आठ सौ रुपये निर्धारित किये गये। दैनिक समाचार पत्र में नीलामी की सूचना प्रकाशित करायी गयी। 4 जनवरी 2024 को बडे वाहन एक आयशर कैन्टर व एक स्कूल मिनी बस व एक टाटा योद्धा व एक छोटा हाथी व एक कार स्वीफट डिजायर, तीन टैम्पू थ्री व्हीलर व एक कार सैन्ट्रो व एक टाटा पिकअप व एक कार इडिंका व एक अल्टो कार व सोलह मोटरसाईकिले नीलाम की गयी जिसमें माल मुकदमाती के कुल वाहन 21 तथा सीजशुदा वाहनों की संख्या सात थी। जिनमें गैर राज्यों व गैर जनपदों के कुल 68 बोलीदाताओ ने बढ चढकर बोली लगायी। सबसे बड़ी बोली मो० फारुक खां पुत्र स्व० रज्जन खां निवासी ग्राम ब्राहिमपुर थाना भुता जिला बरेली द्वारा 4,60,000/- व 82,800/- रुपये जीएसटी कुल मिलाकर पांच लाख ब्यालिस हजार आठ सौ रुपये लगाकर बोली उपरोक्त फारुख खां के नाम से छूटी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फरीदपुर
गौरव सिंह, नायब तहसीलदार फरीदपुर अभिषेक तिवारी, थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक यशपाल आर्य, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल जपसर, सद्दाम अल्वी के साथ थाना भुता का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना बारादरी पुलिस द्वारा गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को गोकशी करने के उपकरण व एक मो०सा०के साथ किया गिरफ्तार

Sun Jan 7 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में गौकशी की घटनाओं में सलिप्त व वर्तमान में गौकशी करने वाले अभियुक्तो का सत्यापन करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बारादरी के नेतृत्व […]

You May Like

advertisement