बिहार: प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा को किया सम्मानित

प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा को किया सम्मानित

हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिला मुख्यालय हाजीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय महुआ की छात्रा सुष्मिता कुमारी, प्रधानमंत्री,बाल संसद को तृतीय स्थान प्राप्त करने के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।ससमय उनको प्रतियोगिता की जानकारी एवं सामग्री मुहैया कराया जाए तो किसी भी स्तर पर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे से कमजोर साबित नहीं होंगे।सरकार की ओर से व्यवस्था हो रही है।वह एक सराहनीय कदम है। आवश्यकता है सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को पूरी तन्मयता के साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सफल प्रयास करें एवं पदाधिकारी हर स्तर पर शिक्षकों को सकारात्मक सहयोग करें।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक ने सभी छात्र छात्राओं को मनोबल बढ़ाते हुए कहा -छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में विद्यालय परिवार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है।इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षिका सुधा कुमारी,संजय कुमार,मोहम्मद अफजल हुसैन, संगीता कुमारी,विनीता कुमारी, सारिका कुमारी,गीता कुमारी,आशा कुमारी,रंजीता कुमारी,सजीना परवीन के अलावे बाल संसद के अनामिका कुमारी,मनीषा भारती,संध्या कुमारी,अनुप्रिया,अमृता कुमारी सोनम कुमारी,श्रुति कुमारी,खुशी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र- छात्रा उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: अतरौलिया नगर पंचायत का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला प्रारंभ

Mon Oct 10 , 2022
अतरौलिया नगर पंचायत का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला प्रारंभ विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला रविवार से शुरू हो गया। दो दर्जन से अधिक मूर्तियों के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। मेले को सफल बनाने के लिए मूर्ति कलाकार तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement