बिहार: हड़िया पंचायत में नशामुक्ति पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

हड़िया पंचायत में नशामुक्ति पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
नशा को जड़ से खत्म करने का सभी ने लिया संकल्प हड़िया पंचायत

अररिया
रविवार को अररिया जिला के हाड़िया पंचायत में नशा मुक्ती को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम की अध्यक्षता मे जन प्रतिनिधियों व जनता के द्वारा हाड़ियाबारा ईदगाह मैदान मे सभा का आयुजन भी किया गया । मंच संचालन मुकर्रम आफाक़ी ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम ने कहा की नशा हमारे समाज को अपने गिरफ्त मे ले चुका है और स्थिति भयावाह हो चुका है । अब हम सब मिलकर सभी के सहयोग से इसे जड़ से खत्म करना है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वारिस व सरपंच अफरोज आलम ने भी सभा में शामिल होकरलोगों से आव्हान किया कि इस लड़ाइ मे सब सहयोग करें और नशा मुक्त कॉमिटी मे शामिल हों। कहा की समाज हमारा है, हमे ही बचाना है।
सभा मे शामिल वक्ता शाद अहमद बबलु, तबरेज हसन, इम्तियाज़ अनीस, माले नेता आज़ाद आलम, मुखिया मोइन, इश्तियाक़ आलम, मोहतसीम अख्तर, यज्दान मिर्ज़ा, सरपंच तनवीर, मुश्ताक आलम, मगफूर आलम , फैसल यासीन, इसमाईल आदि ने कहा की आज समाज में नशे की लत हमारे युवा पीढ़ीयों एवं नई नसलों को काफी हद तक बरबाद कर दिया है। जबतक मजबुती से इस लड़ाइ को नही लड़ेंगे ,तब तक कामयाब नही हो सकते है। क्यूकी इसमे कई चुनौतीया है । जबकि नशा की इतनी बड़ी व्यापकता बिना सफेदपोश व प्रशासन की मिलीभगत के संभव नही है। इसमे जन प्रतिनिधि भी जिम्मेदार है। वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय थाना अररिया आर एस के एस आई नवीन कुमार ने अपनी बातें रखी ।सभा मे शामिल सभी वक्ताओ ने इस संकल्प से जनता से अपील किया कि नशा मुक्ति मे आप सहयोग करें। इन्शाल्लाह आने वाले समय मे हमारा समाज नशा मुक्त होगा। सभा के बाद बाइक रेली निकाल कर डोरिया सोनापूर व बोकड़ा पंचायत के नशामुक्त समाज संगठन एवं हड़िया पंचायत के जन प्रतिनिधि व जनता द्वारा लोगों के बीच पहुँच कर जागरूता के लिए आवहान किया और नशा को जड़ से खत्म करने का सभी ने संकल्प लिया। नशा मुक्ति अभियान रैली हरियाबारा से शुरू हो कर खरहिया बस्ती ,मदनी चोक होते हुए कई गांव में जाकर संपन्न हो गया। लोगों ने इस अभियान को काफी सराहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: 31 वर्ष पहले राम लला के दरबार मे प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का लिया था संकल्प

Mon Oct 24 , 2022
अयोध्या की खास खबर:———- 31 वर्ष पहले राम लला के दरबार मे प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का लिया था संकल्प बड़ा खुलासाब्यूरो चीफ मनोज तिवारी की विशेष रिपोर्टअयोध्या की पत्रकारिता की शान महेंद्र त्रिपाठी आजकल मीडिया सुर्खियों में हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तस्बीर 1991 […]

You May Like

advertisement