कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में यौन शोषण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में यौन शोषण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 13 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई छात्रावास के प्रांगण में बुधवार को यौन शोषण विषय पर छात्राओं को जागरूक करवाया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीबाई भवन छात्रावास के सहित अन्य महिला छात्रावास की छात्राएं उपस्थित रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. ऋचा तंवर ने छात्राओं को कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण से सभी आंतरिक शिकायत समिति के प्रावधान के बारे में बताया। उन्होंने उद्धरणों के साथ छात्राओं को इस विषय में कुछ भी गलत न सहने के लिए प्रेरित किया।
आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ. शुचिस्मिता ने इस समिति के प्रावधानों का उचित इस्तेमाल करने का आह्वान किया। डॉ. वनिता ढींगरा ने छात्राओं को कहा कि आप अच्छे और बुरे स्पर्श को समझे और समय पर समिति के संज्ञान में लाएं। महिला छात्रावास की चीफ वार्डन डॉ. नीलम ढांडा ने छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रांगण में सुरक्षित वातावरण के लिए आश्वस्त किया। महिला छात्रावास की डिप्टी चीफ वार्डन और लक्ष्मीबाई भवन की वार्डन श्रीमती शीला काला ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महिला छात्रावास की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनीता चौधरी, डॉ. सुनीता दलाल, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. कुसुम, डॉ. मंजूषा चौधरी, डॉ. निरुपमा भट्टी, डॉ. सुशीला चौहान व डॉ. मंजू नरवाल आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर उपजिलाधिकारी ने जाफरपुर आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Thu Oct 13 , 2022
मेंहनगर उपजिलाधिकारी ने जाफरपुर आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश डेस्क वैशवारा न्यूज़ मेहनगर तहसील रिपोर्टरजय शर्मा। आज़मगढ़ । मेंहनगर उपजिलाधिकारी के द्वारा आज आंगनवाड़ी केंद्र जाफरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपस्थित बच्चों व गर्भवती महिलाओं ने बताया की पोषाहार नियमित रूप से मिलता […]

You May Like

Breaking News

advertisement