अयोध्या:शिकायतकर्ता का मिठाई फैक्ट्री मालिक पर आरोप दूषित पानी पीने से बूढ़े व बच्चे हो रहे हैं बीमार

अयोध्या शिकायतकर्ता का मिठाई फैक्ट्री मालिक पर आरोप दूषित पानी पीने से बूढ़े बच्चे हो रहे हैं बीमार
शिकायतकर्ता विनोद दुबे ने बताया दूषित पानी पीने से गायों की हो चुकी है मौत।
शिकायतकर्ता ने कहा कार्यवाही ना होने पर करेंगे डीएम के यहां धरना प्रदर्शन।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अगली खबर यूपी के जनपद अयोध्या से है। ग्राम कछोली थाना पुरा कलंदर तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता विनोद कुमार दुबे, और मनोज दास का यह आरोप है कि इसी गांव के रहने वाले एक निजी मिठाई फैक्ट्री के मालिक मिठाई बनाने का कारोबार विगत कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं। जिसके चलते फैक्ट्री का दूषित बदबूदार पानी गांव में रह रहे लोगों के बीच इकट्ठा हो रहा है ।जिसकी वजह से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा चौबीसों घंटा बना रहता है। शिकायतकर्ता का फैक्ट्री मालिक पर यह भी आरोप है की बदबूदार पानी एक जगह जमा होने से गांव के बूढ़े बच्चे आए दिन बीमार हो रहे हैं और उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। शिकायतकर्ता विनोद कुमार दुबे ने यह भी बताया निकल रहे फैक्ट्रियों का पानी पीने से कई गायों की मौत भी हो चुकी है। जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में ग्रामीणों ने महिलाओं समेत जिलाधिकारी महोदय, अयोध्या प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा जनसुनवाई शिकायत निवारण केंद्र पर भी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच एवं विधिक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता विनोद कुमार दुबे ने मीडिया कर्मियों को बताया यदि शासन व प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लेता तो आने वाले दिनों में हम सब गांव वासी जिलाधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मेहनत रंग लाई,

Wed May 11 , 2022
लालकुआरिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआ नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा कि मेहनत लाई रंग”प्रदेश वासियों को मिलेगा लाभ। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा कि मांग पर सूबे के दूध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा […]

You May Like

advertisement