अयोध्या:चोरी करने के उपकरण हथौड़ा, पिलास, सब्बल, छेनी आदि व एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या:———
चोरी करने के उपकरण हथौड़ा, पिलास, सब्बल, छेनी आदि व एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की पुलिस द्वारा महबूबगंज पशु अस्पताल थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या के पास से चोरी करने के उपकरण हथौड़ा, पिलास, सब्बल, छेनी आदि व एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 02 नफर अभियुक्त 1.सत्यम पाण्डेय पुत्र स्व0 सन्त कुमार पाण्डेय उम्र 24 वर्ष 2. प्रदीप तिवारी पुत्र स्व0 रामकृष्ण तिवारी उम्र 40 वर्ष को दिनांक 18.01.2022 को समय 23.55 बजे गिरप्तार कर माननीय न्यायालय किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0- 022/2022 धारा 401 भादवि व मु0अ0सं0 023/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
 मु0अ0सं0 022/2022 धारा 401 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
 मु0अ0सं0 023/2022 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम-
1.सत्यम पाण्डेय पुत्र स्व0 सन्त कुमार पाण्डेय निवासी खुशहालगंज थाना महराजगंज जनपद अयोध्या

  1. प्रदीप तिवारी पुत्र स्व0 रामकृष्ण तिवारी निवासी बीठलपुर छतरा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
    बरामदगी का विवरण-
     चोरी करने के उपकरण – हथौड़ा, पिलास, सब्बल, छेनी आदि
     एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
    आपराधिक इतिहास
    सत्यम पाण्डेय के विरूद्ध थाना महराजगंज अयोध्या में निम्नलिखित मुकदमा पंजीकृत हैं-
    1.मु0अ0सं0 303/2017 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1) X SC/ST Act.
  2. मु0अ0सं0 117/2018 धारा 324,323,504,506 भादवि व 3(2)(5)(क) SC/ST Act
  3. मु0अ0सं0 163/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि
  4. मु0अ0सं0 443/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
  5. मु0अ0सं0 232/2019 धारा 8/20 NDPS Act
  6. मु0अ0सं0 293/2018 धारा 379/411 भादवि
  7. मु0अ0स0 464/2020 धारा 379/411 भादवि
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
  8. प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
  9. उ0नि0 अर्जुन यादव थाना गोसाईगंज जनपद अय़ोध्या ।
  10. उ0नि0 विरेन्द्र कुमार पाल थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
  11. मुख्य आरक्षी जगत यादव थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या
  12. आरक्षी प्रदीप यादव थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
  13. आरक्षी सुनीत सिंह थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:एचएस नं0 91ए पप्पू बृजवासी जो 09 माह से पैरोल पर आकर फरार चल रहा था को आज अवैध स्मैक व 01 अवैध देशी तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Wed Jan 19 , 2022
अयोध्या:–_——–एचएस नं0 91ए पप्पू बृजवासी जो 09 माह से पैरोल पर आकर फरार चल रहा था को आज अवैध स्मैक व 01 अवैध देशी तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तारमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्यापुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement