आज़मगढ़: आप पार्टी ने महंगाई के खिलाफ जूते चप्पल से को पिटाई

रिर्पोट पदमाकर पाठक

आप पार्टी ने महंगाई के खिलाफ जूते चप्पल से को पिटाई।

आजमगढ। 28 जुलाई दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के द्वारा पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर महामाहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया नारेबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने महंगाई का रावण के पुतले को लेकर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। महंगाई के रावण के पुतले की जूते और चप्पल से पिटाई कर महंगाई के रावण को मार भगाने का आह्वान किया गया। पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं, पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया । डीजल,पेट्रोल,गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल ढाई सौ रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया। सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य कर रहीं हैं, जवाब मिलेगा नहीं, बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। कार्पोरेट टैक्स (पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर तीस परसेंट से बाईस परसेंट कर दिया। इस टैक्स को कम करने से एक लाख पैतालीस हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं। वही आप नगर अध्यक्ष गोविंद दुबे ने बताया कि अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ग्यारह लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया। जनता का पैसा बैंको में था, उसे चंद लुटेरे डकार गयें, बैंक खाली हो गया, खजाने खाली हो गयें और मोदी खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने के जुगत में हैं। आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: दस्तक अभियान में बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक

Thu Jul 28 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक दस्तक अभियान में बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक। अभियान के दौरान घरों में खोजे गए 71 रोगी। आजमगढ़। जिले में 16 जुलाई से चल रहे दस्तक अभियान तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर बुखार, टीबी के मरीजों और कुपोषित बच्चों […]

You May Like

advertisement