आज़मगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने 102 खोए हुए मोबाइल को किया

आजमगढ़ पुलिस ने 102 खोए हुए मोबाइल को किया बरामद: एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को उनका मोबाइल लौटाया, सभी बरामद फोन की कीमत लगभग 16 लाख रूपये ।

आजमगढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम ने 102 लोगों के खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद किया है। जिसे आज दिनांक- 09.11.2022 को पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में उनके स्वामियों को सौंप दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बरामद 102 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है। जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर यह बरामदगी की गई है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा सर्विलांस सेल जनपद आजमगढ़ को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

सर्विलांस सेल ने किया प्रयास
सर्विलांस सेल ने खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया। जिसके परिणामस्वरुप जनता के कुल 102 मोबाइल फोन नाम पता कर सर्विलांस सेल ने बरामद किया है, आवेदकगणों के खोये हुए मोबाइल को बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।

बरामदगी –
Real me- 22, Vivo- 19, Redmi- 18, Oppo- 17, Samsung- 11,
Tecno Spark- 03, Poco- 03, Y20- 02, One Pluse- 01,
अन्य कम्पनियों के 06 फोन बरामद । (कुल 102 मोबाइल बरामद कीमत लगभग 16 लाख रूपये)

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 विनय कुमार दुबे, जनपद आजमगढ़ ।
  2. हे0का0 चन्द्रमा मिश्र, का0 यशवन्त सिंह तोमर, का0 उमेश कुमार यादव, का0 इन्द्रेश वरूण, का0 आलोक सिंह, का0 वसीक, ओ0पी0 दिनेश कुमार यादव, सर्विलांस सेल, जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: भूकंप के झटके लगते ही अपनी जान बचाने के लिए दौड़ी महिला छत से नीचे गिरी,

Wed Nov 9 , 2022
रुद्रपुर: उत्तराखंड में कुमाऊं के रुद्रपुर में मंगलवार देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटकों के दौरान जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ी एक युवती छत से नीेचे गिर गई। आनन-फानन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रह है। इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी अनीता […]

You May Like

Breaking News

advertisement