आज़मगढ़:सरकारी रास्ते को बन्द कर दबंगो द्वारा चहारदीवारी बना लिया, दर-दर भटक रहा है फरियादी

सरकारी रास्ते को बन्द कर दबंगो द्वारा चहारदीवारी बना लिया, दर-दर भटक रहा है फरियादी
आज दिनंाक 14.01.2023 दीनानाथ (धरकार) पुत्र स्व0 श्री छोटक धरकार ग्राम-जोलहापुर, थाना-कन्धरापुर, तहसील-सगड़ी, जनपद-आजमगढ़ चार पीढ़ी के पूर्वजों को श्री सुरेन्द्र राय पुत्र स्व0 श्री सदाफल राय के पूर्वजों ने प्रजा समझकर अपनी जमीन मंे बासाया था। पॉचवी पीढ़ी का प्रार्थी निर्धारित मार्ग से आता-जाता रहा है, परन्तु नेवासे पर आई श्रीमती सरिता देवी पत्नी श्री इन्द्रासन राय जो श्री सुरेन्द्र राय के पट्टीदार हैं कुछ दिनों से प्रार्थी के रास्ते एवं सरकारी रास्ते को बन्द करने की नियत से चहार दीवारी बनवा लिया है। मजबूरन प्रार्थी ने आयुक्त महोदय के न्यायालय में बाद दाखिल किया है। जिसमें सुनवाई की तिथि 10 जनवरी 2024 नियत है। इस बीच किसी फर्जी लेखपाल से प्रार्थी सगड़ी की जगह सदर का निवासी बताकर प्रार्थी के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट देकर उपजिलाधिकारी सगड़ी महोदय से दिनांक 12.09.2023 को रास्ते से वेदखली एवं एफ0आई0आर0 लिखवाने का आदेश पारित करवा दिया गया है। प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। प्रार्थी का वाद फैसला हेतु आयुक्त न्यायालय में लम्बित है। न्यायालय के फैसले के बाद ही किसी भी तरह की कार्यवाही न्यायहित में अपेक्षित है। प्रार्थी को घर से निकलने के लिए सिर्फ रास्ता की जरूरत है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: बहादुरी के लिए उत्तराखंड के दो जांबाज को सेना मेडल से सम्मानित किया,

Sun Jan 14 , 2024
वी वी न्यूज देहरादून : अदम्य साहस और बहादुरी के लिए उत्तराखंड के दो जांबाज पिथौरागढ़ के मेजर हितेश खरायत और बागेश्वर के मेजर प्रशांत भट्ट को वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। लखनऊ छावनी में आयोजित मध्य कमान अलंकरण समारोह-2024 में दोनों जांबाजों को सेना मेडल […]

You May Like

advertisement