आज़मगढ़:साजिश रच खुद की पत्नी की हत्या का प्रयास करवाने वाला अभियुक्त तथा घटना कारित करने वाले अभियुक्त समेत 03 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा, 03 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस व सुपारी का 20 हजार रूपया नगद बरामद

थाना- मुबारकपुर

साजिश रच खुद की पत्नी की हत्या का प्रयास करवाने वाला अभियुक्त तथा घटना कारित करने वाले अभियुक्त समेत 03 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा, 03 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस व सुपारी का 20 हजार रूपया नगद बरामद

दिनांक 15.01.2022 को श्री राहुल पुत्र श्यामलाल निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि खुद की पत्नी रीना देवी जिसकी पहले से तबीयत खराब होने के कारण सोनोग्राफी के लिए जीयनपुर जाने हेतु पुरुषोत्तमपुर (मेन रोड बगहीडाड़) पर अपनी गाड़ी मे बैठने के लिए कहा कि उसी समय एक मोटर साईकिल पर हेलमेट लगाये दो व्यक्ति 1.विजय वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा 2. श्रवण वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी गण ग्राम अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आये जो जमीनी रंजिश को लेकर वादी राहुल उपरोक्त को मारने के लिए दौड़ा लेना तथा वादी की पत्नी रीना देवी को मौके पर गोली मार कर घायल कर देने के सम्बन्ध के थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 219/2022 धारा- 307 भा0द0वि व 3(2)5 SC/ST Act. पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर को घटना का अनावरण कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में दिनांक- 19.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि बगहीडाड़ के पास जो गोली चली थी जो लोग गोली मारे है वे सभी लोग बुढ़ऊ बाबा मंदिर के खड़े होकर बातचीत कर रहे है कि इस सूचना पर विश्वास करके मौके से प्रस्थान कर जैसे ही पुरूषोत्तमपुर बाजार के आगे बढ़े कि बुढ़ऊ बाबा स्थान पर पहुचने मंदिर के पास वे तीन व्यक्ति खड़े है कि खड़े तीनो व्यक्तियो को घेरकर पकड़ लिया गया । पकड़े गया व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः1.डा0 राहुल राम पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पुरूषेत्तमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, 2.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 ललित नारायण राम निवासी मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 3. जुगुनू राम पुत्र रूपचन्द निवासी मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया अभियुक्तो के पास से 2 अदद नाजायज तमंचा व 3 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ कि अभियुक्तगण को समय करीब 12.20 बजे हिरासत पुलिस में लेकर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण – अभियुक्त राहुल राम द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब मेरी एक क्लिनीक अजमतगढ़ में है, वही पर मै बैठता हूँ इसी दौरान एक लड़की से मेरी मुलाकात हुई जिससे मै प्रेम करता हूँ और मै अपने बीबी से काफी तंग आ गया था मै डाक्टर हूँ किसी भी महिला का फोन आता था तो मेरे हर फोन की निगरानी करती थी मै उसको समझाया भी लेकिन वह बराबर लड़ाई झगड़ा करती थी और मेरे घर वालो को मेरे द्वारा दिये गये पैसे को खर्चा आदि भी देने से मना करती थी आये दिन मुझसे लड़ाई झगड़ा करती रहती थी तब मैने सोचा की अपनी बीबी को रास्ते से हटा दूँ और जिससे प्रेम करता हूँ उससे शादी कर लूंगा । तब मै काफी दिनो से अपने साथी धर्मेन्द्र कुमार से कह रहा था तो धर्मेन्द्र द्वारा हमे आश्वासन दिया गया की एक्सीडेण्ट करवाकर मारा जायेगा जब यह बात सही नही लगी तो धर्मेन्द्र अपने साथी जुगुनू के साथ दिनांक 14.01.2022 को मेरे क्लिनीक अजमगढ़ आये वही पर हम तीनो लोगो ने प्लान बनाया और कहा कि कल तूम लोग काम कर दो तो बाकी का पैसा काम होने के बाद दे दुगां । दिनांक 15.01.2022 को मै अपनी पत्नी रीना को जिसे पथरी की बीमारी है कई आपरेशन करवा भी चुका हुँ और सोनोग्राफी कराने का बहाना बताकर उसे घर से आजमगढ़ – गोरखपुर जाने वाली रोड पर आने के लिए मेरे द्वारा कहा चुंकि मेरे दरवाजे तक कोई चार पहिया गाड़ी नही जा सकती है इसलिए उसको मै यह बताया कि मै गाड़ी लेकर रोड पर मिलूगां तुम पैदल घर से आ जाओ हम लोग सोनो ग्राफी कराने आजमगढ़ चलेंगे । तब मै मेन रोड पर आकर अपनी गाडी खड़ी करके पुलिस वालो तथा आने जाने वालो को देखने लगा तभी योजनानुसार हमारे साथी धर्मेन्द्र, जुगुनू मो0सा0 ग्लैमर से मेरी गाड़ी अल्टो कार के पास आ गये कि मैने वही से ईशारा करके अपने साथी धर्मेन्द्र को बताया कि वो जो सामने से औरत आ रही है उसी को आप लोगो को मारना है कि मो0सा0 ग्लैमर जिसको जुगुनू चला रहा था और पिछे धर्मेन्द्र बैठा था हमारे गांव की तरफ जा रहे रास्ते पर आ रही हमारी औरत को हमारे बताये गये ईशारे पर धर्मेन्द्र ने मेरी बीबी को दौड़ाकर एक गोली मार दिया मेरी बीबी गिर गयी । गोली लग जाने के बाद तब मैने इन दोनो लोगो को ईशारा करके भगा दिया । मै काफी घबड़ा गया था मेरे कुछ समझ में नही आ रहा था कि मै क्या करू मै अपनी पत्नी को ईलाज कराने बिना किसी बताये चला गया बाद में मै थाने पर आ कर मुकदमा 1. विजय वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा 2. श्रवण वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी गण ग्राम अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध लिखवाया क्योकि इनके साथ मेरा जमीन के सम्बन्ध में विवाद चल रहा है कि लोगो को मुझ पर सक न हो और ये लोग फस जाय । तब मुकदमा लिखवाने के बाद पुनः बनारस ट्रामा सेन्टर BHU चला गया कि हमारे पास धर्मेन्द्र द्वारा बकाया पैसा 20000/- के लिए फोन कर रहे थे तो मैने उनको कहा कि काम तो पूरा नही हुआ फिर भी जो पैसा बाकी है उसको देने आऊँगा । और आज मै धर्मेन्द्र व जुगुनू को भी यही पर मिलने का बात कहकर वाराणसी से आया था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0- 19/2022 धारा- 307 भा0द0वि व 3(2)5 SC/ST Act. थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
2- मु0अ0सं0- 25/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम धर्मेन्द्र थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
3- मु0अ0सं0- 26/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम जुगुनू थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. डा0 राहुल राम पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पुरूषेत्तमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
  2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 ललित नारायण राम निवासी मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
  3. जुगुनू राम पुत्र रूपचन्द निवासी मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

बरामदगी का विवरण

  1. 2 जरब नाजायत तमंचा .315 बोर 2 अदद खोखा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
  2. सुपारी का 20 हजार रूपया नकद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 ललित नारायण उपरोक्त
(HS No. – 12A थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़)
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 224/08 307 भादवि0 व 7 CLA Act जीयनपुर आजमगढ़
2 613/08 4/25 आर्म्स एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
3 261/03 379 भादवि0 घोषी मऊ
4 793/09 356,379 भादवि0 घोषी मऊ
5 657/09 110 जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
6 404/010 110 जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
7 509/10 3/4 गुण्डा एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
8 394/12 110 जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
9 349ए/13 147,148,149,307,332,333,353,379,341,504,506,
452,435,436,395,398,427 भादवि0 व 4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम जीयनपुर आजमगढ़
10 107/018 395,147,436,427,336,341,323,353,332,186 भादवि0 व 2/3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 CLA Act जीयनपुर आजमगढ़
11 108/18 147,148,149,151,152,153,186,332,333,
336,341,353,307,323,504,506,427 भादवि0 व 3(2) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 CLA Act जीयनपुर आजमगढ़
12 110/019 392,411 भादवि0 जीयनपुर आजमगढ़
13 019/2022 307, 120बी,34 भादवि0 मुबारकपुर आजमगढ़
14 25/2022 3/25 आर्म्स एक्ट मुबारकपुर आजमगढ़

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण
1.श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
2.श्री संयज तिवारी, चौकी प्रभारी बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
3.श्री संजय सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 सुरेन्द्र यादव हे0का0 दिलीप पाठक हे0का0 सत्येन्द्र यादव का0 पवन यादव, का0 अमित सिंह का0 अभिमित तिवारी आजमगढ़
4.हे0का0 अमर सिंह, का0 नीरज यादव का0 मुन्ना यादव रि0का0 राहुल चौरसिया, का0 अत्मानन्द शाक्य, का0 मुकेश कुमार यादव, थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Wed Jan 19 , 2022
थाना जहानागंजशादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तारअभियुक्त राजेश कुमार पुत्र भुल्लन निवासी खुरहट थाना रानीपुर मऊ द्वारा मुकदमा वादिनी के साथ माह दिसम्बर 2021 से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना व शादी के लिए कहने पर इन्कार करना तथा अभियुक्त की माता व चाचा द्वारा गाली […]

You May Like

Breaking News

advertisement