आज़मगढ़: जाति तोड़ो समाज जोड़ो नारे के साथ स्थानीय रिक्शा स्टैंड कलेक्ट्रट पर खिचड़ी भोज का आयोजन

आजमगढ़ ‐ विगत वर्षों की भांति भारत रक्षा दल द्वारा इस वर्ष भी सामाजिक समरसता हेतु जाति तोड़ो समाज जोड़ो नारे के साथ स्थानीय रिक्शा स्टैंड कलेक्ट्रट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया
इस आयोजन में हमेशा की तरह कार्यकर्ताओं के सहयोग से सब्जी चावल मसाला तेल आदि एकत्रित करके खिचड़ी बनाकर जन सामान्य के लिए परोसा जाता है. कार्यक्रम का आयोजन करने में संलग्न भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि भारत रक्षा दल द्वारा अपने स्थापना काल 1998 से ही अपने अन्य कार्यक्रमों के साथ इस कार्यक्रम को वरीयता के क्रम में मनाया जाता है,ऐसे कार्यक्रमों से समाज में ऊंच–नीच – छुआछूत जाति धर्म की बढ़ती हुई दरार को कम करने हरतु अच्छा सन्देश जाता है भारत रक्षा दल की कार्यकारिणी जहां-जहां भी हैं अपने स्तर पर इस तरह का आयोजन करते हैं इस वर्ष भी आजमगढ़ जनपद में ग्राम सभा ब्लॉक, तहसील जिला और मंडल स्तर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं,जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर खिचड़ी खाते हैं, इस कार्यक्रम में भारत रक्षा दल के सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे. और लगभग 800 लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लेते हुए कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया, भोज के आयोजन में जिला अध्यक्ष् उमेश सिंह गुड्डू, नगर अध्यक्ष्य सुनील वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, अमित, राजेश, दीपक, द्वारिका धीश, धनञ्जय, रवि प्रकाश, हिमांशु सिंह, नसीम, पप्पू, आलोक, दुर्गेश, सोनू, जितेंद्र, पप्पू, नीरज आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की में मगरमच्छ दिखने से दहशत में ग्रामीण,

Wed Jan 17 , 2024
अरशद हुसैन रुड़की में मगरमच्छ दिखने से दहशत में ग्रामीण।। हरजौली गांव में आबादी के बीच तालाब में आया मगरमच्छ।। पिछले एक महीने से तालाब में दिखाई दे रहा मगरमच्छ।। ग्रामीण कई बार कर चुके वन विभाग से शिकायत।। वन कर्मी टीम ने मौके पर जाकर तालाब का किया निरीक्षण।। […]

You May Like

advertisement