आज़मगढ़:हत्या करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- कोतवाली जीयनपुर
हत्या करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 06/05/2022 को वादी नितिश कुमार पुत्र गोपाल यादव ग्राम छत्तरपुर खुशहाल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि उसके भाई मनीष यादव उम्र करीब 20 वर्ष को अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव नि0 मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा बदनामी की डर से दोहरी घाट नदी मे ले जाकर नदी मे डुबोकर हत्या कर दिया जिसके सम्बन्ध मे थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 242/2022 धारा 302 भादवि0 बनाम अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता छत्तरपुर खुशहाल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गयी ।
आज दिनांक दिनांक 07/05/2022 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह ने सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता छत्तरपुर खुशहाल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष को छत्तरपुर दलेल जाने वाले रास्ते से समय करीब 8.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै और मनीष यादव अच्छे दोस्त थे हम लोग साथ-साथ रहते थे और ट्रैक्टर चलाते थे मेरे प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था मुझे लड़की के साथ गलत सम्बन्ध बनाते मनीष यादव नें देख लिया था और बार-बार कहता था कि मै इसे गाँव में सभी लोगो को बता दुँगा मैने उसे काफी मना किया किन्तु वह रह रह कर इस बात की धमकी देता था मुझे अपनी बदनामी का डर लगता था दिनाँक 30.04.22 को मैने घूमने का बहाना करके मनीष को दोहरी घाट चलने के लिए तैयार किया तथा योजना के तहत अपना और मनीष यादव दोनो का मोबाइल किशन यादव के घर रखवा दिया और कहा कि मोबाइलों को चार्ज करके रखीएगा हम लोग आएंगे तो गेम खेलेंगे मनीष यादव को मेरी योजना की भनक नही थी पहले मै उसे दाऊदपुर ले गया और खूब ताङी पिलाया मैने दारु भी खरीद रखी थी जब मनीष यादव का नशा कम होता मै उसे और पिला कर हमेशा नशे में रखता प्राइवेट साधन बदल-बदल कर मै उसे दोहरीघाट ले गया और वहा भी शऱाब पिलाया वह नशे में धुत था मै मौका देखकर उसे नदी के पास ले गया और धक्का देकर उसे नदी में गिया दिया और डुबोकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद मेरी समझ में नही आ रहा था कि मै क्या करु अपने को कैसे बचाऊ मै वापस दोहरीघाट पेट्रौल पम्प पर आकर बैठा था कि मुझे व अपने भाई मनीष को ढूँढते नितीश,किशन,अभिषेक पेट्रौल पम्प पर पहुँचे मै उनसे वहा मिला था उन्होने मुझसे बहुत पूछा था किन्तु मैने डर वश उन्हे कुछ नही बताया ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 242/2022 धारा 302 भादवि0 थाना जीयनपुर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता छत्तरपुर खुशहाल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।

  1. का0 अंकुर सिंह यादव थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
  2. का0 राजकुमार थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
  3. का0 हरिकिशन मौर्या थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
    5.म0का0 रमिता भारती थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
  4. म0का0 रन्जु यादव थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sat May 7 , 2022
थाना –रौनापार*01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – वादी आशीक अली पुत्र अलि कदर सा0 सोनबुजुर्ग थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के शिकायत प्रकोष्ठ प्रार्थना कि दिनांक 19.12.2021 को प्रतिवादी द्वारा वादी के लड़के सलीम को रेलवे मे गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 4,90,000=00(चार लाख नब्बे […]

You May Like

advertisement