आज़मगढ़: चारागाह की जमीन पर हो रहा है कब्जा

चारागाह की जमीन पर हो रहा है कब्जा।

आजमगढ़।चारागाह की जमीन को खाली कराने के संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा पत्रक। गौरतलब है कि मेहनगर तहसील के ग्राम टेकमलपुर के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों से रूबरू होकर यह आरोप लगाया है कि ग्राम में 331 ख 331 क स्थित है, जिसका पूरा रकबा 16.700 कड़ी मौके पर है, जो कि चारागाह की जमीन है जिसपर पुराने समय से ही पशु चरते थे। इस चारागाह की जमीन पर गाव के ही रामनारायण द्वारा चारागाह की जमीन को अपनी जमीन बताते हुए जबरदस्ती खनवाकर मेढ़ बांधकर कब्जा कर लिया गया है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा भी कायम है। और मांग कि है कि चारागाह की जमीन पर निर्माण को रोका जाए। जबतक कि न्यायालय से आदेश न हो जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: स्वास्थ्य रक्षण मे योग एवम् ऋतु के अनुसार आहार बिहार की भूमिका

Tue May 10 , 2022
स्वास्थ्य रक्षण मे योग एवम् ऋतु के अनुसार आहार बिहार की भूमिका आजमगढ़। जनपद के शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बिजरवा बनकट आजमगढ़ मे एन.सी.आई.एस.यम. एवम् चेयरमैन के निर्देश के क्रम मे डा.आन्नद सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर) द्वारा आज तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालय सोनावर मे छात्र/छात्रों एवम् प्रधानाचार्य एवम् अध्यापक मनिराम सिंह, […]

You May Like

advertisement