आज़मगढ़: मुख्यमंत्री के निष्पक्षता कार्यप्रणाली फरमान को मेहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव दिखाया ठेगा

आज़मगढ़ संवाददाता

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश जनपद आज़मगढ़ थाना मेहनगर के ग्राम गोपालपुर निवासी रमाकांत पुत्र सत्यदेव के दरबाजे पर दिनांक 17/04/2023 दिन सोमवार समय करीब 7:30 बजें रात को गाँव के निवासी हरीराम व सीताराम पुत्र दिवाकर आदि सहित करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडा से लैस होकर ललकारते हुए भद्दीभद्दी गाली देते हुए मारपीट पर आमादा हो गयें और जान से मारने की धमकी भी दे ही रहे थे कि दहसत में आकर रमाकांत अपने परिवार के साथ अपने मकान में दुबक कर भीतर से घर में ताला बंद कर दिए तब जाके कहीं रमाकांत व उनके परिवार बच सके. 

रमाकांत ने थाना मेहनगर व पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के यहाँ शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार व दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही की अर्जी लगाईं है 

वही  रमाकांत ने अपनी सुरक्षा की दृष्टि से जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की 

जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत की जांच मेहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव को मीली

 जन सुनवाई की शिकायत के मुल घटना को नजर अंदाज करते हुए उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव ने पीड़ित को गुनाहगार मानते पुलिसीया कार्यवाही की हैं 

जो सरासर पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है 

वहीं मेहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव जी द्वारा पीड़ित की शिकायत को नजरअंदाज कर भ्रामक रिपोट लगा कर  दबंगों व दहशतगर्दो का अपने आख्या रिपोट में बाखूबी बचाव किया गया है 

उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव ने अपने आख्या रिपोट में बच्चों के विवाद  को दर्शाया गया है जबकि वीडियो क्लिक में स्पष्ट है कि दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए व रमाकांत के परिवार को क्षति पहुचाने की नियत से प्लान बनाया था यह रमाकांत की बुद्धिमानी थी की रमाकांत अपने परिवार के साथ घर में छिप गये नहीं तो कोई न कोई अनहोनी अवश्य होकर ही रहतीं 

वही पीड़ित रमाकांत ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहाँ कि हरीराम व सीताराम पुत्र दिवाकर आदि गोलबंद अपराधी किस्म के है इन लोगों के आतंक से पुरे ग्राम सभा में दहशत है इन लोगों द्वारा आये दिन हम पीड़ित को तरह तरह का हथकंडा अपना कर आये दिन परेशान किया जाता हैं 

इन दबंग लोगों द्वारा यह दुसरी बार की वारदात है कि दरवाजे पर चढ़कर दबंगई की है 

रमाकांत ने मुख्यमंत्री जी से गुहार लगते हुए हरीराम व सीताराम पुत्र दिवाकर आदि लोग के विरूद्ध पुलिसीया कार्यवाही की मांग की है 

मेहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निष्पक्षता कार्यप्रणाली को तार तार करते हुए दबंगों के बचाव में ही जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है और तो और अपने आख्या रिपोट में पीड़ित परिवार रमाकांत को ही पुलिसीया कार्यवाही का शिकार बना दिया है  अब इस स्थिति में पीड़ित परिवार न्याय के लिए कहा जाये यह एक बढ़ा सवाल है एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दबंगों पर लगाम लगाने की कार्य योजना बना रहे हैं तो दुसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिस कर्मी किसी न किसी के प्रभाव में आकर पीड़ित को ही झूठा घटना चक्र दिखाकर फर्जी मुकदमे में फसाने का कार्य कर रहे हैं. अब देखना है कि रमाकांत को न्याय मिलता है या फर्जी मुकदमा का दंश.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर की बैठक प्रवीण खन्ना की अध्यक्षता में हुई

Mon Apr 24 , 2023
एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर की बैठक प्रवीण खन्ना की अध्यक्षता में हुई फिरोजपुर 24 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= एनजीओ कोआर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर की अहम बैठक हुई। जिसमें समाज कल्याण के कार्यों की विस्तार से चर्चा हुई। सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि शहर में […]

You May Like

advertisement