आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त मैनुद्दीनशेख व इसके 03 सदस्यों को अवैध शस्त्र तस्कर गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त मैनुद्दीनशेख व इसके 03 सदस्यों को अवैध शस्त्र तस्कर गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध
दिनांक- 24.04.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त मैनुद्दीनशेख पुत्र शम्भू अहमद निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध शस्त्र तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (अवैध तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 142” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-

  1. अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी फ्लाह नगर कासिमगंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 48 वर्ष।
  2. बच्चेलाल विश्वकर्मा पुत्र देवनाथ विश्वकर्मा निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 52 वर्ष।
  3. काजी मुहम्मद अरशद पुत्र काजी मुहम्मद निवासी आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 64 वर्ष।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पुराने विवाद में वादी के पुत्री की लज्जा भंग करने व प्रतिरोध करने पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करने वाले अभियुक्त 03 वर्ष का कारावास व 03 हजार रूपया का जुर्माना

Wed Apr 26 , 2023
थाना- बिलरियागंज आज दिनांक- 24.04.2023 को विशेष सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट आजमगढ़ द्वारा थाना बिलरियागंज पर वादी की पुत्री की लज्जा भंग करने व प्रतिरोध करने पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करने पर थाना बिलरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 55 सन् 1997 अंतर्गत धारा 354/504/506 भादवि […]

You May Like

advertisement