बिहार: पर्यावरण बचाव को लेकर बीएड के छात्राओं ने पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश

पर्यावरण बचाव को लेकर बीएड के छात्राओं ने पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश

अररिया
फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभाग में छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं ने मंगलवार को पर्यावरण संकट की समस्या और बचाव को लेकर कॉलेज के अगल बगल में लगे पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर मानव जीवन को दीर्घता प्रदान करने के लिए पेड़ों के दीर्घायु की कामना की।छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं ने अपने हाथ से राखी का निर्माण कर विभाग के किनारे लगे पेड़ों को बचाने के लिए उसे पर राखी बांधी| बी.एड प्रभाग के कला शिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने राखी पेड़ों को बांधकर यह प्रण लिया की वह पेड़ों को बचाएंगे और पेड़ों को लगाएंगे| पेड़ों को राखी बांधने के पीछे पेड़ों को बचाने का प्रयास के लिए मुहिम करार दिया| जिस तरह भाइयों के कलाई पर राखी बांध, वह रक्षा का वचन लेते हैं ,ठीक उसी तरह पेड़ों को राखी बांध या सुनिश्चित करें कि वह पेड़ सुरक्षित रहे और उसकी रक्षा करे।मौके पर मौजूद छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण और हमारे जीवन के लिए लाभप्रद हैं।इसलिए हम लोग को पेड़ों की रक्षा हेतु कुछ ऐसे मुहिम चलाने होंगे, जिससे कि पेड़ों को और पर्यावरण को बचाया जा सके। मूहिम में लवली कर्ण,रेशमा, संगम, दिव्या ,स्नेहा, पूजा, निरंजन ,कुमारी शिवाका,रंजू ,खुशबू ,सोनी, साहिब जिया ,शोभा ,प्रीति ,नेहा,मयंक,सुमित ,रतन ,अभिषेक,मुंतज़िर,ललन ,आकाश ,केशव,पियूष ,आशुतोष और सुमित उपस्थित थे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: रक्षा बंधन को लेकर शहर में राखी से पटा बाजार ,500 से अधिक तक का बिक रहा है राखी, 31 अगस्त को है रक्षाबंधन

Tue Aug 29 , 2023
रक्षा बंधन को लेकर शहर में राखी से पटा बाजार ,500 से अधिक तक का बिक रहा है राखी, 31 अगस्त को है रक्षाबंधन – कोरियर के माध्यम से बहन अपने भाई को भेज रहे हैं राखी अररिया रक्षाबंधन को लेकर शहर के गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य बाजार की दुकानें […]

You May Like

Breaking News

advertisement