बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, रेलवे सुरक्षाबल पोस्ट काठगोदाम ने पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित की टिकट बनाने के जुर्म व अवैध तरीके से टिकट बेचने के जुर्म में आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
रेलवे सुरक्षाबल पोस्ट काठगोदाम ने पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित की टिकट बनाने के जुर्म व अवैध तरीके से टिकट बेचने के जुर्म में आरोपियों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इज्जततनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निरंतर चलाये जा रहे अवैध टिकट जाँच अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट काठगोदाम एवं सी.आई.बी., इज्जतनगर की संयुक्त टीम ने मुख्यालय गोरखपुर से प्राप्त रेलवे आरक्षित ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने वाली आईडियों की जाँच के दौरान ग्राहक सेवा केन्द्र, अब्दुल राऊफ एंड सन्स, फेजान मेडिकल, चोर गलिया रोड, हल्द्वानी नामक दुकान पर छापामार कर आमिर हुसैन, पुत्र अब्दुल राऊफ, वार्ड न. 22 किदवई नगर, थाना बनभूलपूरा, जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष को पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया।
आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी पर 4 पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग किया गया था। ये अपने पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित ई-टिकट बना कर जरूरतमंदो को रु. 200 से रु. 400 तक अधिक लेकर अवैध तरह से टिकट बेच रहा था।
जिसमें 3 अदद तत्काल श्रेणी के टिकट, जिनकी कीमत रु. 8310.75 एवं 59 अदद टिकटों पर यात्रा की जा चुकी थी, जिनकी कीमत रु. 132158.95 थी, जिससे कुल रु. 140469.70 के अवैध ई-टिकट पकड़े गये। इनके पास से 1 पोको कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल, 01 एचपी लैपटाप एवं नगद रु. 620 बरामद हुए। अपराध का पंजीकरण’ रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट काठगोदाम पर धारा-143 रेल अधिनियम बनाम आमिर हुसैन पंजीकृत किया गया।
इस टीम में रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट काठगोदाम के निरीक्षक चन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप एवं सीआईबी, इज्जतनगर के निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, सहायक निरीक्षक बृजमोहन शर्मा तथा सीआईबी, लालकुआ के सहायक उप निरीक्षक फिरु सिंह राना आदि शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: ईंट भट्ठे के ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

Thu Apr 20 , 2023
ईंट भट्ठे के ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ईंट भट्टा मालिक से परेशान होकर ठेकेदार ने फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस […]

You May Like

advertisement