बरेली: पुलिस ने चोरी की 14 मोटर साइकिल सहित दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की 14 मोटर साइकिल सहित दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बरेली : थाना शीशगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 14 बाइकों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि तीसरा साथी दानिश अभी पुलिस पकड़ से बाहर है, दानिश का आपराधिक इतिहास काफी लम्बा है, आठ आपराधिक मुकद्दमे विभिन्न थानों में दर्ज बताए जाते है,
बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ की अगुआई में चलाये जा रहे, अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिना नम्बर प्लेट की बाइक से जा रहे, अभियुक्त जावेद पुत्र समीर खान मेवाती निवासी ग्राम छंगा टांडा थाना शीशगढ़, कर्ण कुमार पुत्र अशेराम निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना बहेड़ी को रोककर कढ़ाई से पूंछतांछ की तो दोनों अभियुक्त टूट गये, उनकी निशान देही पर 13 हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइकें बरामद की गयी है, चोर बड़े ही शातिर किस्म के बताए जाते है, नम्बर प्लेट के आखिर के दो नम्बर भी मिटे हुए है, 14 बाइक बरामद करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। इनका तीसरा साथी दानिश पुत्र अशफाक निवासी गली नम्बर 01 आदर्श कालोनी मोहनपुर नकटया थाना कैंट अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है, इस पर विभिन्न थानों में कई गम्भीर धाराओं में आठ मुकद्दमे पंजिकृत हैं।
गिरफ्तार करने बाली टीम में उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह, वीर सिंह, देशराज, हेड कॉन्स्टेबल नन्द किशोर अमित कुमार, पवन बंसल, प्यारे खान, अमित कुमार शामिल रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सूफी शाम के रंग में डूबेगा पुर्णिया - इंडियन आइडल फेम बिखेरेंगे जलवा

Wed Oct 26 , 2022
सूफी शाम के रंग में डूबेगा पुर्णिया – इंडियन आइडल फेम बिखेरेंगे जलवा पूर्णिया के स्थानीय केवल टीवी न्यूज चैनल एसडीएन न्यूज़ का पांचवा वर्ष पूरा हुआ है । इस मौके पर सूफी शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में इंडियन आयडल फेम रेणु नागर एवं सा […]

You May Like

advertisement