बरेली: शीशगढ़ पुलिस ने पिकअप गाड़ी में 11 कुन्तल गौवंशीय मास के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

शीशगढ़ पुलिस ने पिकअप गाड़ी में 11 कुन्तल गौवंशीय मास के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बरेली /शीशगढ़ :- शीशगढ़ पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी, छंगा टांडा चौकी के निकट एक पिकअप गाड़ी के अंदर 11 कुन्तल गौवंशीय मांस सहित चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि पांचवां अभियुक्त किच्छा उत्तराखंड निवासी हाजी इस्लाम पुत्र रफीक अहमद मौका देख कर फरार हो गया,

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ रामअवतार की अगुवाई में स्मैक तस्करों, खनन माफिया और पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उसी अभियान के चलते मुखबिर की सूचना पर एस आई सत्यवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नंद किशोर,अमित कुमार, राहुल शर्मा, प्रीति सिवाल, पारस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 11 कुंटल गोवंशीय मांस बरामद किया है, पिकअप गाड़ी के अंदर बैठे,

अभियुक्त फईम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर बार्ड 9 कस्बा किच्छा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, अजीम पुत्र अकरम निवासी बड़ी मस्जिद शीशगढ़, विशाल उर्फ बौना पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कुरेशी नगर शीशगढ़, मिस्कू पुत्र साबिर निवासी शेखुपुरा शीशगढ़ को चौकी छंगा टांडा बैरियर के सामने से गिरफ्तार किया गया, थाना पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया,

थाना प्रभारी ने बताया चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी से गोवंशीय मांस बरामद किया गया है, इस मामले में चार अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है , पिकअप गाड़ी को थाने में लाकर सीज कर दिया, अभियुक्त अजीम व विशाल उर्फ बौना के खिलाफ थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: स्थानीय बाजार का ऐतिहासिक मेले में राम-लक्ष्मण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र

Sat Oct 8 , 2022
बिलरियागंज। स्थानीय बाजार का ऐतिहासिक मेले में राम-लक्ष्मण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही जो झांकी बाजार खास से शुरू होकर पुराना चौक होते हुए पक्का पोखरा पर पहुंची। इसके साथ बड़े धूमधाम से बैंड बाजे की धुन के साथ राम लक्ष्मण सीता का रथ आगे-आगे चल […]

You May Like

Breaking News

advertisement