बरेली: ननद-भाभी और सौतेली मां, आमने सामने, इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

ननद-भाभी और सौतेली मां, आमने सामने, इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नवाबगंज नगर पालिका सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया है। जांच में नामांकन पत्र सही पाए गए तो इस सीट पर ननद, भाभी और सौतेली मां के बीच मुकाबला होगा।
दरअसल, नवाबगंज की निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मंडल कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ली थी। 12 घंटे बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। 12 घंटे बाद ही उनका इस्तीफा देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
सौतेली मां गुलनाज ने भी किया नामांकन
दावा है कि टिकट न मिलने पर उन्होंने ऐसा किया है। बसपा से उनकी भाभी बेनजीर को उम्मीदवार बनाया गया है। वह समन के चचेरे भाई की पत्नी है। सोमवार को ही उनकी सौतेली मां गुलनाज ने नामांकन किया। इस तरह से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एक ही परिवार से तीन महिलाएं आमने-सामने हैं। हालांकि चर्चा है कि डमी प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने नामांकन किया है।
नामांकन पत्रों की जांच शुरू
सोमवार को ही भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता राठौर, कांग्रेस से रेहाना ने भी नामांकन किया। मंगलवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। 27 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान और 13 मई को चुनाव नतीजे आएंगे।
नामांकन पत्रों की जांच शुरू
सोमवार को ही भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता राठौर, कांग्रेस से रेहाना ने भी नामांकन किया। मंगलवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। 27 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान और 13 मई को चुनाव नतीजे आएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सीबीगंज इंटर कॉलेज में विश्व मलेरिया दिवस का किया गया आयोजन

Wed Apr 26 , 2023
सीबीगंज इंटर कॉलेज में विश्व मलेरिया दिवस का किया गया आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबी गंज क्षेत्र के सीबी गंज इंटर कॉलेज में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता एवम सीबी गंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री भानू […]

You May Like

advertisement