बरेली: वंडर वेरियस वूमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों ने कहा बेतरीन प्रदर्शन

वंडर वेरियस वूमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों ने कहा बेतरीन प्रदर्शन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली मे यूथ फॉर इक्वलिटी और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन अंतर्गत हो रहे वंडर वेरियस वूमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच और दिल्ली के बीच हुआ। जिसमें की मुख्य अतिथि डॉक्टर मधु गुप्ता और डॉ कविता पांडे मौजूद रहीं। डॉ मधु गुप्ता ने टॉस कराकर पहले दिन का पहले मैच की शुरुआत करवाई। दिल्ली ने टॉस जीतकर करने का बॉलिंग करने का फैसला लिया । बरेली स्टार के खिलाड़ियों ने बैटिंग करते हुए 175 का लक्ष्य दिया। जिसमें सबसे ज्यादा नीतू ने 54 बॉल में 11 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए वही सीमा माथुर ने 13 बॉल में 22 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 69 रन ही बना पाई जिससे कि बरेली टीम ने 107 रन की बड़ी जीत हासिल की और नीतू ज्यादा उनको वह मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
वही दूसरे दिन का दूसरा मैच राजस्थान और गाजियाबाद के बीच हुआ जिसमें गाजियाबाद ने वी टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया गाजियाबाद बैटिंग करते हुए 20 ओवर में मात्र 81 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में राजस्थान ने यह मैच 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत लिया इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद, सोनेंद्र सुरतिया ,ओ पी कोहली ,हरिशंकर ,संजय सक्सेना आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे टूर्नामेंट आयोजकों के अनुसार कल दो मैच खेले जाएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: थाना पुलिस ने पांच अभियुक्तों को 500 ग्राम गांजा व 2 किलो अफीम के साथ किया गिरफ्तार

Wed Apr 19 , 2023
थाना पुलिस ने पांच अभियुक्तों को 500 ग्राम गांजा व 2 किलो अफीम के साथ किया गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना […]

You May Like

advertisement