बरेली:एनसीसी कैडेटो को मिशन इंद्रधनुष के बारे में दी जानकारी

एनसीसी कैडेटो को मिशन इंद्रधनुष के बारे में दी जानकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के नेतृत्व में बरेली कॉलेज में चल रहे 21वीं वाहिनी एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार दिनांक 4 सितंबर को एनसीसी कैडेटो को यूनिसेफ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों डॉ प्रशांत रजौरी, डॉ नगमा, फैजान अली एवं नुरुल निशा ने सघन मिशन इंद्रधनुष के बारे में बताया टीम ने बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पीलिया, निमोनिया, काली खांसी, गलघोटू एवं टिटनेस आदि के कारण एवं निवारण के बारे में एनसीसी कैडेटो को उपयोगी जानकारियां दीें साथ ही टीकाकरण के लाभों के बारे में विस्तार से बताया ।
डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि कैंप में कैडेटो को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, हेल्थ एंड हाइजीन, एफसी बीसी, जेडी एफएस, बाधा दौड़, युद्ध कौशल, नेतृत्व विकास एवं योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में थल सैनिक कैंप के लिए उत्तर प्रदेश की बालिका टीम का चयन किया जा रहा है ।
इस दौरान कर्नल राजेश शाह, कर्नल जी सी उपाध्याय, कर्नल सुनील कौल, कैप्टन एस के सिंह, लेफ्टिनेंट रितेश चौरसिया, लेफ्टिनेंट बीनम सक्सेना, लेफ्टिनेंट शिवानी रस्तोगी, अजय सिंह, सूबेदार मेजर बीरेंद्र सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार नरेश कुमार, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार, विवेक कुमार, जीसीआई कोमल अवस्थी, बीएचएम शंभू कुमार, हवलदार सुभाष यादव एवं हवलदार लक्ष्मण सिंह रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: स्थानीय कोतवाली को 26/08/2023 की घटना का किया पर्दाफाश

Mon Sep 4 , 2023
आजमगढ़। स्थानीय कोतवाली को 26 8,23 की घटना का पर्दाफाश करने में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रोडवेज चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।खबर है कि मऊ मोड रोडवेज डिपो आजमगढ़ से चोरी हुई 5 लाख 20 हजार रुपए का मुकदमा दिल्ली निवासी लाल सिंह ने स्थानीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement