दो सगे भाईयों के झगड़े में फांसी के फन्दे में लटककर बेवा बहन ने दी जान,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला सराय नई बस्ती निवासी महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। जानकारी के अनुसार दो सगे भाइयों के बीच हो रहे झगड़े के चलते मायके में ही रह रही बेवा बहन ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला सराय नई वस्ती निवासी ओमप्रकाश की बेटी अनीता की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा में हुई थी। करीब तीन साल पहले उसके पति का निधन होने के बाद वह अपने मायके पिता के घर ही रहती थी। उनके पिता ओमप्रकाश ने बताया उनके दो बेटे झगड़ा कर रहे थे। उनकी बेटी अनीता उन्हें रोक रही थी। इसी बीच झगड़ा कर रहे दोनों बेटों ने अपनी बहन को ताना देते हुए उससे कुछ ऐसी बात कह दी। जो उसे बर्दाश्त नहीं हुई। इसी बीच अनीता ने कमरे में जाकर पंखे के कुंडे से दुपट्टा डालकर फंदा अपने गले में लगाकर झूल गई।
वह उस समय पुलिस चौकी पर झगड़ रहे दोनों बेटे के खिलाफ तहरीर देने गए थे। काफी देर चौकी बैठने के बाबजूद पुलिस ने नहीं सुनी तब वह घर लौटे तो देखा घर में कोहराम मचा हुआ था। उनकी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।