विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 4 जून को होगा कदंब पथ योजना के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 4 जून को होगा कदंब पथ योजना के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
कदंब पथ योजना के सहभागी मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के द्वारा मथुरा-वृन्दावन मार्ग पर रोपे जाएंगे 400 कदम के पेड़।
वृन्दावन : गौशाला नगर स्थित मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान में कदंब पथ योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें इस योजना के सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वर्ष 2023 में तत्कालीन डीएम पुलकित खरे के नेतृत्व में प्रारंभ की गई कदंब पथ योजना के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 4 जून 2025 को हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।
कदंब पथ योजना के सहभागी मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के सचिव डॉ. हरिओम शास्त्री ने बताया कि मंदिरों की नगरी वृंदावन आने वाले देश विदेश के श्रद्धालु व पर्यटकों को हरितमा युक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वर्ष 2023 में बहुप्रतीक्षित कदंब पथ योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत सैकड़ो कदंब के पेड़ रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि इस योजना के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 4 जून 2025 को शाम 04 बजे मथुरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से किया जाएगा।
महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि कदंब पथ के माध्यम से पुनः 400 कदंब के पेड़ मथुरा-वृंदावन मार्ग पर रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में योजना के अंतर्गत लगाई गई लोहे के टी-गार्ड को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ कर ले जाया गया। जिसके चलते एक बड़ी संख्या में कदंब के पेड़ नष्ट हो गए। जिसको देखते हुए इस बार पेड़ों के रख रखाव के लिए सीमेंटेड टी-गार्ड लगवाए जा रहे हैं। ताकि टी-गार्ड के अभाव में पेड़ खराब न हो।
अमित गौतम एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। कदंब पथ योजना को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में मथुरा वृंदावन मार्ग कदंब वृक्षों से परिपूर्ण नजर आऐगा।
इस अवसर पर मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर हरिओम शास्त्री, वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी , प्रख्यात हरिदासी संत महंत मोहिनी बिहारी शरण एवं प्रमुख समाजसेवी विष्णु शर्मा आदि ने मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के नवीन ब्रोसर का लोकार्पण किया।
बैठक में दीनू पंडित अंगद, आशीष चौहान, विष्णु शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




