मनुष्य को भक्ति करने के लिए प्रेरित करती भागवत कथा : श्यामदीप दर्शन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हवन व भंडारे के साथ श्री मद् भागवत कथा सम्पन्न।

कुरुक्षेत्र,10 मई :चक्रवर्ती मोहल्ला थानेसर की मुल्तान सभा धर्मशाला में वैशाख माह के उपलक्ष्य में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा हवन एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हुई।समापन दिवस पर कथावाचक पंडित श्यामदीप दर्शन (श्रीधाम,वृंदावन) ने भागवत जी की शिक्षाएं विस्तार से सुनाई।मुख्य यजमानों संरक्षक लाला जैसाराम धवन,प्रधान प्रदीप झांब,वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण लाल पुंडरी वाले और सचिव धर्मेंद्र सचदेवा सहित सभी सदस्यों ने सर्वदेव एवं भागवत पूजन करके दीप प्रज्ज्वलित किया।भागवत प्रवचनों में कथावाचक ने कहा कि जीवन को सही दिशा देने के लिए भागवत कथा जरुर सुननी चाहिये।इस सत्संग गलियारे में ही मानव मात्र का परिचय मिलता है।जीवन में संशय जीवात्मा को दिशा हीन कर देता है।उन्होंने कहा कि यह कथा मानव को महा मानव बनाती है। इस कथा में पूरी मानव जाति के हर प्रश्नों के उत्तर है। इस कथा को सुनने से सभी के दुःख दूर हो जाते है और मनुष्य को भगवान की भक्ति करने के लिए प्रेरित करती है।आयोजकों की ओर से कथावाचक को भगवान श्रीकृष्ण का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। प्रवचनों के दौरान गायकों द्वारा सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।कथा यजमानों ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ पर पत्र पुष्पाद‌ि भेंट करके कथा को विश्राम दिया।सभी भक्तों ने व्यासपीठ की परिक्रमाकर के आशीर्वाद लिया।भंडारे में सेवा करते हुए श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।भागवत आरती में आचार्य प्रीतम पाराशर,बलराम बृजवासी,श्याम आहुजा,बनवारी लाल वधवा,कृष्ण लाल सदाना,सुनील राजपाल,फतेह चंद गान्धी,लाभ सिंह सहगल,शमशेर कश्यप और तोला राम सदाना सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु एवं बच्चें शामिल हुए।
भागवत पूजन में हिस्सा लेते यजमान।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कम लागत में बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ नागरिकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने वाला देश ही करेगा तरक्की : दत्तात्रेय

Tue May 10 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एनआईटी की न्यायपालिका, मानवाधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा में भगवद गीता की भूमिका पर 5 दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को समर्पित किया एनआईटी ने डायमंड जुबली वर्ष।राज्यपाल ने डायमंड जुबली वर्ष के कार्यक्रमों […]

You May Like

advertisement