भरत मिलाप का कार्यक्रम सकुशल हुआ संपन्न

विजय दुबे, पत्रकार

तेजीबाजार -(जौनपुर)–
तेजीबाजार के दिलशादपुर में भरत मिलाप का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
इस दौरान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की झांकी निकाली गई जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान को रथ पर बैठाकर भरत मिलाप समिति तेजीबाजार के लोगों ने डी.जे. के भक्ति गीतों की धुन पर नाचते गाते हुए एवं जय श्री राम का उदघोष करते हुए तेजेश्वर नाथ महादेव मंदिर से रथ यात्रा प्रारम्भ हुई यह यात्रा पुरानी बाजार से होते हुए कटरा चौराहा सुभाष चौक से होते हुए पुनः तेजेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर जाकर रुकी जहां पर भरत, शत्रुघ्न को हनुमान जी ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण की आने की सूचना दिए और वहीं पर चारों भाइयों का मिलन हुआ।
कार्यक्रम में राम का अभिनय शिवांश उमरवैश्य, लक्ष्मण अक्षत उमरवैश्य, भरत अमन उमरवैश्य, शत्रुघ्न नितिन रजक, हनुमान अमृत उमरवैश्य एवं सीता का सुंदर अभिनय शीतल उमरवैश्य ने किया, जिसे देखकर वहां उपस्थित राम भक्त आनन्द विभोर हो गए।
भरत मिलाप के बाद राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं हनुमान जी की आरती उतारी गई और लोगों में प्रसाद का वितरण भी किया गया एवं पाठकर्ताओं को उनके उत्साह वर्धन हेतु उन्हें पुरस्कार भी दिया गया।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया, करीब 35वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम होता चला आ रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से तेजीबाजार पुलिस भी मौके पर मुस्तैद रही।
इस अवसर पर – राजेश विश्वकर्मा अध्यक्ष, संरक्षक संजय उमरवैश्य, राजेश, सोनू उमरवैश्य,राजकुमार, शिव कुमार, पवन उमरवैश्य, दिनेश जायसवाल, गंगाराम, ऋषभ गुप्ता, रवि उमरवैश्य, ललित, रामबाबू एवं गजानंद उमरवैश्य सहित कई राम भक्त मौके पर मौजूद रहें।।




