थाना भोजीपुरा ,बरेली पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गौकशी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को गौकशी करने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार तथा दो अभियुक्त फरार

थाना भोजीपुरा ,बरेली पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गौकशी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को गौकशी करने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार तथा दो अभियुक्त फरार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हाईवे/अपराध महोदय के पर्यवेक्षण में थाना भोजीपुरा पुलिस टीम द्वारा देवरनिया नदी के पास गौकशी कर रहे अभियुक्तों को आपराधिक कृत्य करने से रोका गया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, पुलिस व गौकशी के अभियुक्तों में हुई की मुठभेड/आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 03 अभियुक्तों क्रमशः 1. मोहम्मद सईद खाँ पुत्र मोहम्मद सुल्तान खां नि0 सनईया रानी थाना सी0बी0 गंज जिला बरेली को एक तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर 2. देवेन्द्र कुमार पुत्र रामा शंकर निवासी रेलवे डी0आर0एम0 ऑफिस डी0 69 बी0 थाना इज्जतनगर जिला बरेली 3. अकरम पुत्र अशफाक नि0 ग्राम रहपुरा चौधरी रोड नं0 01 थाना इज्जतनगर जिला बरेली, को गौकशी करने के उपकरण व एक टैम्पू सं0 UP 25 DT 5299 सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग 1.चाँद उर्फ अजय पुत्र नबी हुसैन नि0 तिलियापुर बंडिया थाना सी0बी0 गंज जिला बरेली व 2. राहुल सिंह मोबाइल नम्बर 8445777222 जिलाअध्यक्ष गोरक्षा करणी सेना के साथ मिलकर गोकशी की घटना करते हैं । यहाँ पर गोकशी की घटना करने के बाद अभियुक्त देवेन्द्र के ऑटो नम्बर यूपी 25 डीटी 5299 का प्रयोग कर मृत गोवंशीय पशु का मांस-खाल व सर आदि ले जाकर भूड़ा गाँव के उस्मान के खेत में डाल देते तथा उस्मान को ब्लैकमेल कर उससे रूपये लेते घटना के सम्बन्ध मे थाना भोजीपुरा पर मु0अ0सं0 025/24 धारा 307/120B IPC (पुलिस मुठभेड़) व 3/5/8 CS ACT व 3/25 A.ACT में पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण मोहम्मद सईद खाँ पुत्र मोहम्मद ,सुल्तान खां उम्र 37 वर्ष नि0 सनईया रानी थाना सी0बी0 गंज जिला बरेली ,देवेन्द्र कुमार पुत्र रामा शंकर उम्र 32 वर्ष निवासी रेलवे डी0आर0एम0 ऑफिस डी0 69 बी0 थाना इज्जतनगर जिला बरेली ।अकरम पुत्र अशफाक उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम रहपुरा चौधरी रोड नं0 01 थाना इज्जतनगर जिला बरेली ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर थाना सुभाष नगर में सुनीं जनता की समस्यायें व शिकायतें

Sun Jan 14 , 2024
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर थाना सुभाष नगर में सुनीं जनता की समस्यायें व शिकायतें दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : शासन की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये जनपद के समस्त थानों […]

You May Like

advertisement