बिहार: 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा होगी कदाचार मुक्त:डीएम/एसपी

67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा होगी कदाचार मुक्त:डीएम/एसपी

30 सितंबर को 34 परीक्षा केन्द्रों पर 13704 परीक्षार्थी होंगे शामिल

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली,श्री
मनीष के द्वारा के संयुक्त रुप से बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता
पुनर्परीक्षा के सफल आयोजन हेतु संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केन्द्राधीक्षक,स्टैटिक
दंडाधिकारी,प्रेक्षक,पुलिस पदाधिकारी,जोनल दंडाधिकारी,सुपर जोनल दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं
कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 सितंबर,दिन शुक्रवार को एक
पाली में आयोजित होने वाली यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है।परीक्षा का आयोजन मध्याह्न 12:00
बजे से 02:00 अपराह्न तक वैशाली जिला के 34 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।जिसमें 13704
परीक्षार्थी भाग लेंगे।जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का शत-
प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।परीक्षा के संचालन एवं विधि-व्यवस्था
संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल,
महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल
दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र
बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति
के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे।जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश
दिया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी,जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी
संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना
सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी
विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस
बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत,उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में
प्रवेश करेने देंगे।सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाने का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के आधार पर की जाएगी।किसी भी पदाधिकारी एवम कर्मी के पास स्मार्ट फोन नहीं रहना चाहिए।केंद्राधीक्षक के पास साधारण फोन ही रहेगा।सभी परीक्षा
केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि
परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के
अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके।परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ,पेजर या अन्य
इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट,चाकू, माचिस,ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल
होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना
सुनिश्चित करेंगे।परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल,पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था
कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों,परीक्षार्थियों एवं
वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दिन साइबर कैफे तथा फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहेगी।इस परीक्षा सफल के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।जो
परीक्षा के दिन दूरभाष संख्या 06224-260220 है।जो परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 09:00 बजे से संध्या
06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी, श्रीमती ललिता कुमारी,जिला
प्रोग्राम पदाधिकारी,आई. सी. डी. ऐस. मो -9931005039 रहेंगी।इस कार्य में सहयोग हेतु श्रीमती
प्रियंका कुमारी,परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन,वैशाली मो0-9801894576 एवं श्रीमती अनु नेहा,
सहायक योजना पदाधिकारी, जिला योजना कार्यालय, वैशाली मो0 -9430891450 प्रतिनियुक्ति रहेंगी!
श्री चित्रगुप्त कुमार, उप विकास आयुक्त, वैशाली मो0- 9431818357 एवं श्री देवेंद्र प्रसाद, पुलिस उपाधिक्षक
मुख्यालय,हाजीपुर मो0 -8544428441 सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभार मे रहेंगे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाएं दुर्गा पूजा का त्योहार : डीएम

Fri Sep 30 , 2022
शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाएं दुर्गा पूजा का त्योहार : डीएम सोशल मिडिया पर भी बगैर सत्यता के कोई भी खबर न डालें : एसपी हाजीपुर(वैशाली)दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा वैशाली […]

You May Like

Breaking News

advertisement