बिहार: अभाविप ने फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषणा को ले सौंपा ज्ञापन

अभाविप ने फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषणा को ले सौंपा ज्ञापन

अररिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फारबिसगंज कॉलेज इकाई की ओर से कॉलेज मंत्री अभिषेक झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. मलिक से भेंट की एवं स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-2024 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम प्रेषित ज्ञापन उन्हें सौपा। सौंपे गए ज्ञापन में कॉलेज मंत्री ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक के सभी सत्र विलंब चल रहे हैं। सत्र 2021-2024 के छात्रो का पंजीकरण कई महीने पहले हो चुका है लेकिन स्नातक पार्ट वन का परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। वहीं मौके पर उपस्थित अ.भा.वि.प के जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-2024 के बी.ए.,बी.कॉम,बी.एस.सी वर्गों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि जल्द जारी करें एवं जो सत्र अनियमित चल रहे हैं उन्हें नियमित कर प्रवेश,परीक्षा और परिणाम को सही समय पर लिया जाय, अन्यथा अभाविप चरणबध्य आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. मलिक ने आश्वासन दे हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराकर शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इस मौके जिला एसएफएस संयोजक शैलेश कुमार, नगर कार्यकारिणी प्रिंस कश्यप,आयुष भगत,चंदन कुमार,सोनू मंडल,सूरज यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: जिले के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में होगा नियंत्रण कक्ष संचालित

Sat Oct 22 , 2022
जिले के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में होगा नियंत्रण कक्ष संचालित त्योहार के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज को होगा समुचित इंतजाम अररिया, 21 अक्टूबर । दीपावली व छठ महापर्व के दौरान दुर्घटना के संभावित मामलों से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारी की जा रही है। गौरतलब […]

You May Like

advertisement