बिहार अररिया: विभागीय अधिकारी 18 सितंबर से पंचायतों में ग्रामीणों के साथ करेंगे जनसंवाद

विभागीय अधिकारी 18 सितंबर से पंचायतों में ग्रामीणों के साथ करेंगे जनसंवाद

अररियाअररिया
अररिया के सभी विभाग के जिला स्तर और अनुमंडल स्तर के अधिकारी 18 सितंबर से जिले के ग्राम पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।जिसमे न केवल विभागीय अधिकारी आम ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विभागीय योजनाओं और कार्यों को लेकर ग्रामीणों को जानकारी देंगे,बल्कि जन संवाद के दौरान उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण भी करेंगे।जानकारी जिलाधिकारी इनायत खान ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
डीएम इनायत खान ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्री शनिवार 16 सितंबर को जोगबनी में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे।साथ ही वहां एसएसबी कैंप में बने जवानों और अधिकारियों के क्वार्टर का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।गृह मंत्री का यह सरकारी कार्यक्रम है और उसके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है।उन्होंने कहा कि भारत नेपाल खुली सीमा पर भी तैनात एसएसबी के जवान और अधिकारी गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड में हैं और सीमा पार से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
डीएम इनायत खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है।कुछ माह पहले तक जहां स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 20 फीसदी तक थी,वहीं अब बढ़कर 50 फीसदी तक छात्रों की उपस्थिति पहुंच गई है और उन्होंने इस माह के अंत तक 70 फीसदी होने की उम्मीद जाहिर की गई।उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा में सुधार को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं।स्वयं उनके द्वारा साप्ताहिक स्कूलों का निरीक्षण करने के साथ बच्चों से पढ़ाई को लेकर इंटरेक्शन किया जा रहा है।उन्होंने कृषि विभाग सहित अन्य विभागों में भी अपेक्षित सुधार होने की बात कही।डीएम ने 18 सितंबर से जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा पंचायत स्तर पर जान संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा करते हुए कहा कि मूल उद्देश्य गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जानना और उसका निराकरण किया जाना है।अधिकारी और ग्रामीणों के बीच जनसंवाद का यह कार्यक्रम पहले चरण में पंचायत स्तर पर होगी और बाद में अगले चरण में गांव और नगर में किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसमस्याओं को सुनने के साथ विभागीय योजनाओं के साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं और इलाके में चलने वाले कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को देंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: डायरिया से डर के साए में जी रहे भरगामा के लोग

Sat Sep 16 , 2023
डायरिया से डर के साए में जी रहे भरगामा के लोग अररिया।जिले के भरगामा प्रखंड के नया भरगामा पंचायत की स्वास्थ सेवा भगवान भरोसे है। महजदो एएनएम के सहारे नया भरगामा पंचायत की बारह हजार से ज्यादा की आबादी है। आजादी के बाद से आजतक पंचायत को स्वास्थ केंद्र नसीब […]

You May Like

advertisement