बिहार अररिया: जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित

जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित

अररिया
फारबिसगंज थाना परिसर में नव पदभार ग्रहण की एसडीओ रोजी कुमारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और शहर के प्रबुद्धजनों की शांति समिति की बुधवार को जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर बैठक हुई।
मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,अपर एसडीओ रंजीत कुमार,एसडीपीओ खुशरू सिराज,कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,मुख्य पार्षद वीणा देवी, बीडीओ संजय कुमार,सीओ संजीव कुमार, जेई रविंद्र कुमार,थानाध्यक्ष आफताब अहमद,सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी के महंत कोशल दुबे, श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ,प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान समेत रमेश सिंह,वाहिद अंसारी,बुलबुल यादव,गजेंद्र सिंह,दिलशाद मुखिया,मो. तनवीर,प्रकाश चौधरी,गालिब आजाद, कफील अंसारी,आशुतोष परासर, मनोज जायसवाल, गुड्डू अली,आदि मौजूद थे।
बैठक के शुरुआत में फारबिसगंज एसडीओ ने जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर जानकारी ली।जिसके बाद विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मौजूद लोगों और अधिकारियों से रायशुमारी की।जिसके बाद कई निर्णय लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौके पर फारबिसगंज विधायक ने अधिकारियों और मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि रामायण परिषद की स्थापना को लेके सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस निकाली जा रही है।जिसमे बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के लोगों समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।उन्होंने मीटिंग में उठाई गई कमियों को दूर करने के लिए एसडीओ समेत नगर परिषद प्रशासन पहल करने की मांग की।वहीं चेयरमैन वीणा यादव ने कहा कि जन्माष्टमी के बाद चेहल्लुम और फिरअहविरी झंडा शोभायात्रा जुलूस है।जिसको लेकर शुक्रवार तक जन्माष्टमी की प्रतिमा विसर्जित कर देने का आह्वान किया।जिससे शनिवार से विशेष साफ सफाई किया जा सके।
मौके पर मौजूद फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी ने इन पर्वों के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होने का दावा किया।उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष रूप से अधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।साथ ही निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखने की बात कही।महावीरी झंडा शोभायात्रा के दिन सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक बिजली बाधित रखने का निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि न केवल अनुमंडल प्रशासन बल्कि जिला प्रशासन की भी विशेष नजर महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस पर है और जो भी कमियां मीटिंग में उठाई गई है।संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है।वहीं मौके पर एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर दृढ़ संकल्पित है और पूरी तैयारी करने का दावा किया।उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों के साथ साथ विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारी के साथ बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और विधि व्यवस्था संधारण में विघ्न पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: आर्मी लिखी स्टीकर वाली गाड़ी से 75 किलो गांजा बरामद,एक गिरफ्तार

Thu Sep 7 , 2023
आर्मी लिखी स्टीकर वाली गाड़ी से 75 किलो गांजा बरामद,एक गिरफ्तार अररियाभारत नेपाल सीमा मुख्य बॉर्डर जोगबनी में तैनात एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने आर्मी स्टीकर वाली लगी होंडा कार से 75 किलो गांजा का खेप बरामद किया।मामले में एसएसबी के जवानों ने नेपाल से भारत में प्रवेश करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement