बिहार अररिया: डायरिया से डर के साए में जी रहे भरगामा के लोग

डायरिया से डर के साए में जी रहे भरगामा के लोग

अररिया।
जिले के भरगामा प्रखंड के नया भरगामा पंचायत की स्वास्थ सेवा भगवान भरोसे है। महज
दो एएनएम के सहारे नया भरगामा पंचायत की बारह हजार से ज्यादा की आबादी है। आजादी के बाद से आजतक पंचायत को स्वास्थ केंद्र नसीब नही हुआ है। लोग नीम हकीम खतरे जान के चक्कर में पड़कर असमय काल कलवित हो रहे हैं। स्वास्थ केंद्र के अभाव में कार्यरत ए एन एम आंगनबाड़ी केंद्र पर या दूसरे के दरवाजे पर बैठ टीकाकरण करती है। बताया गया कि बीते कुछ दिन में दो लोगो की मौत डायरिया से हो गई। जबकि कुछ प्रभावित का इलाज बनमनखी में चलने की बात बताई जा रही है। प्रभावित वार्ड के लोग डायरिया से डर के साए में जी रहे हैं। बताया जाता है कि दूसरे वार्ड के लोग डायरिया प्रभावित वार्ड में जाने से परहेज कर रहे हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य सुलेखा कुमारी बताती है कि आजादी के बाद से आजतक नया भरगामा पंचायत के लोगों को एक स्वास्थ केंद्र तक नसीब नहीं हुआ है। लोग इलाज के लिए भरगामा या बनमनखी जाते हैं। पंचायत समिति सदस्य के अलावा समाजसेवी अजय मंडल ने पंचायत में एक स्वास्थ केंद्र निर्माण की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार हाजीपुर: सुबह-सुबह ताबड़ तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर

Sat Sep 16 , 2023
सुबह-सुबह ताबड़ तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर मछली दुकानदार की बेखौफ अपराधियों ने की हत्या,गुस्साए लोगों टायर जलाए,सड़क जाम की रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता हाजीपुर(वैशाली)जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने वैशाली पुलिस को चैलेंज करते हुए एक मछली दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना हाजीपुर शहर के […]

You May Like

advertisement